KKR vs RR: Yashasvi Jaiswal के तूफान में उड़ा कोलकाता, राजस्थान ने 9 विकेट से हराया

IPL 2023 के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से हुआ। दोनों टीमों के बीच का ये मैच कोलकाता में खेला गया।

author-image
By Puneet Sharma
New Update
image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

IPL 2023 के 56वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से हुआ। दोनों टीमों के बीच का ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच में RR ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान KKR ने वेंकटेश के अर्धशतक की मदद से 8 विकेट पर 149 रन बनाए। 

जवाब में राजस्थान ने यशस्वी के तूफानी फिफ्टी के दम पर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। RR ने केवल 1 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त करते हुए ये मैच 9 विकेट से जीता। राजस्थान ने यशस्वी और संजू की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मैच केवल 13.1 ओवर में ही जीत लिया। 

ये भी पढ़ें: Delhi Capitals के खराब प्रदर्शन से Aakash Chopra हुए नाराज, Axar Patel के रोल पर उठाए सवाल

पावर प्ले में खोए दोनों ओपनर्स के विकेट  

image credit ipl/ bcci

पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर को ट्रेंट बोल्ट ने शुरुआत में ही झटके दिए। उन्होंने पावर प्ले में ही दोनों ओपनर्स को चलता कर दिया। अच्छी फॉर्म में चल रहे जेसन रॉय को सिमरन हैटमायर ने शानदार कैच लेकर चलता किया। रॉय ने आउट होने से पहले 10 रन बनाए थे। इसके बाद अच्छी लय में नजर आ रहे गुरबाज भी बोल्ट का ही शिकार बने। 

गुरबाज ने आउट होने से पूर्व 2 छक्कों की मदद से 18 रनों की पारी खेली। 29 रनों पर अपने दोनों ओपनर्स का विकेट खोने के बाद केकेआर मुश्किल में नजर आ रही थी। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन अच्छे टच में दिख रहे कप्तान राणा स्पिनर चहल की गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए।  

ये भी पढ़ें: अब बल्ले से भी दिखेगा शमी का जलवा, नेट्स पर लगाए तूफानी शॉट्स- VIDEO

वेंकटेश की फिफ्टी 

image credit ipl/ bcci

कप्तान राणा के आउट होने के बाद भी वेंकटेश अय्यर एक छोर से टिके रहे, उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। वेंकटेश ने आउट होने से पहले 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 42 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। लेकिन उनकी ये पारी टीम को बड़े स्कोर की ओर नहीं ले जा सकी। 

इसकी वजह ये भी थी कि इसके बाद केकेआर के लिए अन्य बल्लेबाज बड़ा योगदान देने में नाकाम रहे। उनकी इस नाकामी का नतीजा ये हुआ कि केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में  8 विकेट पर 149 रन बना सकी और बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई। 

ये भी पढ़ें: 'Rinku के सिर से इंडियन कैप दूर नहीं...', भज्जी बोले- जल्द होगी टीम इंडिया में एंट्री

चहल का कहर, लगाया चौका 

image credit ipl/ bcci

कोलकाता को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में बोल्ट और चहल का बड़ा हाथ रहा। इस मैच युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने रिकोडतोड़ गेंदबाजी की। उन्होंने मात्र 24 रन देकर 4 विकेट लिए और केकेआर की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

इस पारी में उन्होंने सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। अब उनके नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हो गए हैं। उन्होंने ब्रावो को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की। 

ये भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा World Cup फाइनल!, 65 रनों पर ढेर हो जाएगी टीम इंडिया

यशस्वी का तूफान 

image credit ipl /bcci

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने RR को शानदार शुरुआत देते हुए रिकॉर्डतोड़ हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने मात्र 13 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इस फिफ्टी को पूरा करने के दौरान यशस्वी ने कई रिकॉर्ड तोड़े। ये आईपीएल की न सिर्फ इस सीजन की बल्कि अब तक के आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी। इसके अलावा ये टी20 इतिहास की भी संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी है।

यशस्वी यहीं नहीं रुके और टीम को जिता कर ही दम लिया। उन्होंने मात्र 47 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली। अपनी आतिशी पारी में उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के जड़े। उनके साथ कप्तान संजू 29 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे। सैमसन ने अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए। राजस्थान का 1 मात्र विकेट जोस बटलर के रूप में गिरा, जो रन आउट हुए। 

Latest Stories