Sanju Samson Performance In IPL 2025: आईपीएल 2025 का 28वां लीग मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले के लिए दोनों टीमें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने हैं। मुकाबले में घरेलू टीम राजस्थान पहले बैटिंग के लिए मैदान पर है। इस दौरान टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी सस्ते में पवेलियन लौट गए।
आरसीबी के खिलाफ सस्ते में पवेलियन लौटे Sanju Samson
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में संजू ने 19 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 1 चौके की मदद से 15 रन स्कोर किए। तो आइए जानते हैं कि अब तक सीजन में संजू का प्रदर्शन कैसा रहा है।
अब तक सीजन में कैसा रहा Sanju Samson का प्रदर्शन
बता दें कि 18वें सीजन में संजू ने 6 मुकाबलों की 6 पारियों में बैटिंग कर ली है, जिसमें उनके बल्ले से कुछ अच्छी पारियां देखने को मिली हैं। संजू ने 6 पारियों में 32.16 की औसत और 140.87 के स्ट्राइक रेट से 193 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है, जो उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 66 रनों की पारी खेलकर लगाया था।
पिछले सीजन Sanju Samson ने किया था कमाल
संजू ने पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था। राजस्थान के कप्तान ने 16 मैचों की 15 पारियों में बैटिंग करते हुए 48.27 की औसत और 153.46 के स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले थे, जिसमें हाई स्कोर 86 रनों का रहा था। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन में ओवरऑल संजू का प्रदर्शन कैसा रहता है।
संजू सैमसन का आईपीएल करियर
संजू ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 174 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 169 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 30.74 की औसत और 139.04 के स्ट्राइक रेट से 4612 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 26 अर्धशतक निकल चुके हैं। संजू का हाई स्कोर 119 रनों का रहा है।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।