Rajasthan Royals Open Nets Before IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) फैंस को बिल्कुल करीब से अभ्यास देखने का मौका देने जा रहा है। दरअसल राजस्थान टीम फैंस के लिए एक ओपन अभ्यास सत्र का आयोजन करेगी। इस प्रैक्टिस सेशन में राजस्थान के तमाम मुख्य खिलाड़ी हिस्सा लेते नजर आएंगे। तो आइए जानते हैं कि आप इस अभ्यास सत्र का कब, कहां और कैसे फ्री में लुत्फ ले पाएंगे।
Rajasthan Royals का ओपन ट्रेनिंग सेशन
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने 17 मार्च को शाम 7 बजे से सवाई मानसिंह स्टेडियम में ओपन ट्रेनिंग सेशन के लिए फैंस को आमंत्रित किया है। सेशन में एक छोटा सा अभ्यास सत्र होगा, जिसमें टीम के मुख्य खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर और जोफ्रा आर्चर मौजूद होंगे। इसके अलावा कोच राहुल द्रविड़ भी इस सत्र में नजर आएंगे।
फैंस को इस सेशन के जरिए रॉयल्स की तैयारियों की एक रोमांचक झलक देखने को मिलेगी। बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को सनराइदर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशन स्टेडियम में खेलेगी।
प्रैक्टिस सेशन की डिटेल
तारीख- 17 मार्च, मंगलवार
टाइम- शाम 7 बजे
लोकेशन- बाहरी प्रवेश द्वार: अमर जवान ज्योति (पश्चिमी द्वार)
अंदर का गेट: ईस्ट स्टैंड, गेट नंबर 11
आईपीएल 2024 में Rajasthan Royals का प्रदर्शन
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अच्छा रहा था। टीम ने 14 लीग मैचों में 7 में जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह बनाई थी। फिर टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराया था। फिर इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजस्थान को हार झेलनी पड़ी थी। इस तरह टीम प्लेऑफ में पहुंचने के बाद भी फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी।
Read more: