IPL 2023 का 26वां मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां LSG ने RR को जीत के लिए 155 रनों का लक्ष्य दिया है। लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 154 रन बनाए। काइल मेयर्स (51) टॉप स्कोरर रहे। RR के लिए अश्विन के खाते में 2 विकेट आए।
ये भी पढ़ें- ये है IPL में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज, लिस्ट देख आपको भी होगी हैरानी
ICYMI - You miss I hit!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2023
Trent Boult cleans up the stumps of Ayush Badoni as #LSG lose their second wicket.
Live - https://t.co/vqw8WrjNEb#TATAIPL | #RRvLSG pic.twitter.com/ArZh7HlSCQ
राहुल को मिले 2 जीवनदान
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत शानदार रही। पावरप्ले में राजस्थान रॉयल्स ने केएल राहुल को दो आसान से कैच टपकाए। चौथे ओवर की पहली गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के क्षेत्र में यशस्वी जायसवाल और 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेसन होल्डर ने राहुल का कैच छोड़ा।
मिले जीवनदान का राहुल ने पूरा फायदा उठाया और पहले विकेट के लिए काइल मेयर्स के साथ मिलकर 65 गेंदों पर 82 रन जोड़े। इस साझेदारी को होल्डर ने केएल राहुल को आउट कर तोड़ा। राहुल 32 गेंदों पर 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनका कैच लॉन्ग ऑन पर जोस बटलर ने पकड़ा।
- SMS स्टेडियम में 1452 दिन के बाद आईपीएल मैच खेला जा रहा है।
- ट्रेंट बोल्ट ने पारी का पहला ही ओवर मेडन फेंका था।
- पावरप्ले तक LSG का स्कोर 37/0 था।
- 82 रन - इस सीजन लखनऊ की ये बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप रही।
- जेसन होल्डर ने आईपीएल में दूसरी बार केएल राहुल को आउट किया।
We repeat...Kyle Mayer raha hai 😌 pic.twitter.com/bz4hTyi2KD
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 19, 2023
मेयर्स की फिफ्टी
राहुल के आउट अगले ही ओवर में बेल्ट ने आयुष बड़ोनी (1) को बोल्ड कर रॉयल्स को दूसरी सफलता दिलाई। अब लखनऊ का स्कोर 85/2 था। इसी बीच दूसरे छोर पर खड़े काइल मेयर्स ने 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
लखनऊ को दीपक हुड्डा से आज बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन बर्थ-डे बॉय हुड्डा (2) को आर अश्विन ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। अश्विन ने इसी ओवर में अर्धशतक लगा चुके मेयर्स को बोल्ड किया। मेयर्स ने 42 गेंदों पर 51 रन बनाए।
5वें विकेट के लिए मार्कस स्टोइनिस और विकेटकीपर निकोलस पूरन ने 34 गेंदों पर 45 रन जोड़े। आखिरी ओवर में संदीप शर्मा ने स्टोइनिस (21) का विकेट हासिल किया। पूरन 20 गेंदों पर 29 रन बनाकर रन आउट हुए।
- काइल मेयर्स (51) इस सीजन उनका ये तीसरा 50+ स्कोर है।
- युजी चहल ने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 41 रन दिए।
- ट्रेंट बोल्ट ने अपने 4 ओवर में 15 डॉट बॉल डाली।
- आर अश्विन ने अपने स्पेल में केवल 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में होगी Tilak Varma की एंट्री, कप्तान रोहित शर्मा ने दिए बड़े संकेत
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, एम अश्विन, डोनेवन फरेरा, नवदीप सैनी और जो रूट।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आवेश खान, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह चरक।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़।