IPL 2023 में टूर्नामेंट का 60वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां आरसीबी ने मेजबान टीम को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बैंगलोर ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया। फाफ डु प्लेसिस (55) टॉप स्कोरर रहे।
ये भी पढ़ें- GT vs SRH: हैदराबाद के पास आखिरी चांस, गुजरात जीती तो प्लेऑफ पक्का; जानें कैसी होगी प्लेइंग-11
सधी हुई रही शुरुआत
पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की शुरुआत सधी हुई रही। विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने पहले विकेट के लिए 42 गेंदों पर 50 रन जोड़े। इस साझेदारी को केएम आसिफ ने 7वें ओवर में कोहली को आउट कर तोड़ा। वह 19 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए।
इसक बाद ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने फाफ के साथ पारी को संभाला। मैक्सी ने मैदान पर आते ही चौके-छक्कों की बारिश शुरू कर दी। वह काफी आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे थे। देखते ही देखते फाफ ने 41 गेंदों पर इस सीजन में अपना 7वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया।
हालांकि अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद ही वह अपना अहम विकेट गंवा बैठे। डु प्लेसिस 44 गेंदों पर 55 रन बनाकर आसिफ की गेंद पर आउट हुए। दूसरे विकेट के लिए मैक्सवेल और फाफ ने 47 गेंदों पर 69 रन जोड़े।
When the 𝘽𝙄𝙂 𝙎𝙃𝙊𝙒 is batting with full flow 💥#TATAIPL | #RCBvRR | @RCBTweets
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
WATCH @Gmaxi_32's powerful maximum against Ashwin 🎥🔽 pic.twitter.com/dkpJ1407JR
रॉयल्स की वापसी
फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में एडम जम्पा महिपाल लोमरोर (1) को आउट कर राजस्थान रॉयल्स को तीसरी सफलता दिलाई। RCB अभी तक इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि दो गेंद बाद ही जम्पा ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को शून्य पर आउट कर दिया। राजस्थान को ये सफलता डीआरएस पर मिली। अब आरसीबी का स्कोर 120/4 था।
अब फाफ एंड कंपनी की पूरी नजरें मैक्सवेल पर टिकी हुई थी। गिरते विकेटों के बीच भी मैक्सी ने अपने खेल के अंदाज में कोई बदलाव नहीं किया और 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हालांकि वह भी अपनी फिफ्टी के तुरंत बाद ही अपना विकेट गंवा बैठे।
संदीप शर्मा ने मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर अपनी टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई। मैक्सवेल में 33 गेंदों पर 5 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 54 रन बनाए। अंत में अनुज रावत ने 11 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाकर टीम को 170 के पार पहुंचाया।
ये भी पढ़ें- चोटिल है Hardik Pandya? मुंबई के खिलाफ नहीं की गेंदबाजी, अब कोच का बयान आया सामने
ये भी पढ़ें: Arshdeep Singh की गेंदबाजी से BCCI को लगा लाखों का चूना... PBKS ने इसे बताया क्राइम