IPL में टूर्नामेंट का 8वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। जहां PBKS ने RR को जीत के लिए 198 रन का टारगेट दिया है। गुवाहाटी में खेले जा रहे, इस मैच में पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 197 रन बनाए। शिखर धवन नाबाद (86) टॉप स्कोरर रहे, जबकि RR की ओर से जेसन होल्डर को 2 विकेट मिले।
ये भी पढ़ें- आरसीबी के खिलाफ कोलकाता का रिकॉर्ड खराब, प्लेइंग-11 में भी होंगे बड़े बदलाव
शानदार रही शुरुआत
RR के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना फायदेमंद नहीं रहा। पंजाब को प्रभसिमरन सिंह और कप्तान शिखर धवन ने बेहरतीन शुरुआत दिलाई। धवन एक छोर पर संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर से युवा बैटर प्रभसिमरन लगातार बड़े शॉट्स खेलकर रॉयल्स की नींदें उड़ा रहे थे। 22 वर्षीय प्रभसिमरन ने केवल 28 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। पंजाब की ओपनिंग जोड़ी राजस्थान की नाक में दम कर रही थी। इस जोड़ी को जेसन होल्डर ने प्रभसिमरन सिंह (60) को आउट कर तोड़ा।
जोस बटलर ने लॉन्ग ऑफ पर सिंह का कैच शानदार कैच पकड़ा। प्रभसिमरन ने 34 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। पहले विकेट के पतन के बाद शिखर धवन ने मोर्चा संभाला और 36 गेंदों में अपना 48वां अर्धशतक पूरा किया। पंजाब का दूसरा विकेट जितेश शर्मा (27) के रूप में गिरा। उनको युजवेंद्र चहल ने आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।
RR को तीसरी सफलता आर अश्विन ने सिंकदर रजा (1) को क्लीन बोल्ड कर दिलाई। शिखर ने लाजवाब बैटिंग की और 56 गेंदों पर 86 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 बड़े छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें- IPL 2023: Kane Williamson के रिप्लेसमेंट का ऐलान, गुजरात के स्क्वॉड में शामिल हुआ यह दिग्गज
PBKS की पारी की कुछ अहम हाइलाइट्स
- पावरप्ले तक पंजाब किंग्स का स्कोर 63/0 था।
- प्रभसिमरन सिंह (60) आईपीएल में उनका ये पहला अर्धशतक रहा।
- प्रभसिमरन और शिखर ने पहले विकेट के लिए 58 गेंदों पर 90 रन जोड़े।
- भानुका राजपक्षे (1) चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हुए।
- धवन और जितेश ने दूसरे विकेट के लिए 33 गेंद पर 66 रन जोड़े।
- युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 50 रन देकर 1 विकेट लिया।
- ट्रेंट बोल्ट ने अपने स्पेल में बिना विकेट लिए 38 रन दिए।
- आर अश्विन ने 4 ओवर में 7 डॉट बॉल डाली और 25/1 के आंकड़े दर्ज किए।
- केएम आसिफ ने भी बिना विकेट लिए 54 रन लुटाए।
- शिखर धवन (86) आईपीएल में उनका ये 50वां 50 रहा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डीकल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, मुरुगन अश्विन, ध्रुव जुरेल।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, सैम करन, शाहरुख खान, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: ऋषि धवन, हरप्रीत भाटिया, अथर्व तायड़े।
ये भी पढ़ें- LIVE मैच में बोले विराट... 'हेलमेट पर मार इसके', फिर सामने आया कोहली-रोहित विवाद