यशस्वी ओपनर, संजू कप्तान, जोस बटलर के बिना Rajasthan Royals की सबसे मजबूत प्लेइंग 11, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

iconPublished: 15 Mar 2025, 03:54 PM
iconUpdated: 15 Mar 2025, 03:55 PM

आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले Rajasthan Royals (RR) के लिए एक बड़ा बदलाव देखने को मिला, जब उन्होंने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर को रिलीज़ कर दिया। बटलर राजस्थान के लिए कई सीजन तक एक प्रमुख बल्लेबाज और मैच विजेता रहे हैं, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में टीम को नए संयोजन के साथ मैदान में उतरना होगा। ऐसे में सवाल उठता है कि राजस्थान की बेस्ट प्लेइंग इलेवन कैसी होगी?

Rajasthan Royals का टॉप आर्डर

Rajasthan Royals टीम की ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल इस जिम्मेदारी को निभा सकते हैं। यशस्वी जायसवाल ने पिछले सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जबकि सैमसन का अनुभव टीम के लिए फायदेमंद रहेगा।

तीसरे नंबर पर नितीश राणा बल्लेबाजी कर सकते हैं, जो एक अनुभवी भारतीय बल्लेबाज हैं और तेज व स्पिन दोनों के खिलाफ शानदार खेल सकते हैं।

इसके बाद मध्यक्रम में रियान पराग और ध्रुव जुरेल होंगे, जो टीम को स्थिरता देने के साथ-साथ फिनिशिंग की भूमिका भी निभाएंगे। निचले क्रम में शिमरोन हेटमायर और शुभम दुबे अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को मजबूत फिनिश देंगे।

Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty

कैसी होगी गेंदबाज़ी आक्रमण:

गेंदबाजी विभाग की बात करें तो स्पिन अटैक की जिम्मेदारी वनिंदू हसरंगा और महीश तीक्ष्णा पर होगी, जो पावरप्ले और मिडिल ओवर्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

तेज गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे मुख्य हथियार होंगे, जो डेथ ओवर्स में विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते हैं।

Rajasthan Royals की प्लेइंग 11:

संजू सैमसन,यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, शुभमन दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षेना, संदीप शर्मा

Follow Us Google News