RR Probable Playing XI Against GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए मैच खेल रही हैं। लेकिन कुछ टीमों के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना अब नामुमकिन सा लग रहा है। इन्हीं में से एक है राजस्थान रॉयल्स (RR)। आईपीएल 2025 में राजस्थान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम के कप्तान संजू सैमसन भी चोट के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। फिलहाल राजस्थान रॉयल्स रियान पराग की कप्तानी में मैच खेल रही है।

RR का अगला मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 47वां मैच 28 अप्रैल को खेला जाना है। यह मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेला जाना है। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले राजस्थान लगातार 5 मैच हार चुकी है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स गुजरात के खिलाफ मैच जीतना चाहेगी। वहीं, गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में है और पिछला मैच जीत चुकी है. ऐसे इस मैच में भी गुजरात जीत के इरादे से उतरेगी।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन के फिट होने पर कोई हालिया अपडेट नहीं है। ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। जिसके बाद आपको फिर से वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी देखने को मिल सकती है।

  • संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
  • इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव सूर्यवंशी

आईपीएल 2025 राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड

यशस्वी जयसवाल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा, जोफ्रा आर्चर

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में BCCI इन 2 चीजों को किया बैन, आज के मैच में दिवंगतो को श्रध्दांजलि देंगे खिलाड़ी

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।