Ranji Trophy 2024-25: Rajat Patidar का रणजी ट्राॉफी में आया तूफान, 155 की स्ट्राइक रेट से ठोका शतक

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज Rajat Patidar का रणजी ट्राॉफी में तूफान देखने को मिला है। एक मैच के दौरान उन्होंने 155 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं और उन्होंने हरियाणा के खिलाफ के ये कारनामा किया है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Rajat Patidar Batting

Rajat Patidar

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rajat Patidar: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार का रणजी ट्रॉफी 2024-25 में तूफान देखने को मिला है। इस खिलाड़ी ने ऑक्शन से कुछ दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट में लगभग 156 की स्ट्राइक रेट से शतक ठोक डाले हैं। बता दें कि पाटीदार लगातार घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में भी मौका दिया गया था लेकिन वो अपने आप को साबित नहीं कर सके।

अब जब IPL 2025 की रिटेंशन तारीख बहुत नजदीक है, तो इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक ठोककर अपनी टीम को एक संदेश दिया है। पाटीदार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में अब उनकी इस पारी के बाद फ्रेंचाइजी उन्हें रिटन करने पर विचार कर सकती है।

Rajat Patidar ने हरियाणा के खिलाफ लगाया शतक

दरअसल, मध्य प्रदेश और हरियाणा के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मध्य प्रदेश की तरफ़ से बल्लेबाजी करने आए पाटीदार ने बेहटरीन पारी खेली। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और ताबड़तोड़ अंदाज में शतकीय पारी खेली और विपक्षी टीम के गेंदबाज उनके सामने बेबस नजर आए।

पाटीदार ने इस मुकाबले में 102 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 7 छक्के की मदद से 159 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.88 का रहा। इस खिलाडी ने टेस्ट फॉर्मेट में भी टी20 अंदाज में बल्लेबाजी की है और विपक्षी टीम के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। अब उनकी यह पारी आईपीएल में भी काफी काम आने वाली है क्योंकि जल्द ही मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। ऐसे में अब RCB की टीम उन्हें रिटेन कर सकती है क्योंकि इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

 

READ MORE HERE :

तीसरे टेस्ट से भी बाहर हुए Kane Williamson, चोट को लेकर आई ये बड़ी खबर

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Matthew Wade ने लिया संन्यास, अब ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल

Jasprit Bumrah के फैन बने ग्लेन मैक्सवेल, बताया दुनिया का सबसे महान गेंदबाज

VIDEO: साक्षी ने क्यों MS Dhoni को कहा ‘स्टंपिंग नियम के बारे में तुमको कुछ नहीं पता’

Latest Stories