रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने घर के बाहर अपने शानदार रिकॉर्ड को जारी रखते हुए पंजाब किंग्स को न्यू चंडीगढ़ में मात दी है। उन्होंने काफी आसानी से पंजाब किंग्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था।

Romario Shepherd and Virat Kohli celebrate a wicket, Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Mullanpur, April 20, 2025

Rajat Patidar की कप्तानी में इस सीजन रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जहाँ इस सीजन उन्होंने लगातार अच्छे मुकाबले खेले है और टीम काफी संतुलित नजर आ रही हैं। इस मुकाबले के बाद रजत पाटीदार खुश भी थे लेकिन उन्होंने एक इच्छा भी जताई हैं।

Rajat Patidar ने क्या कहा?

इस मुकाबले में जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रजत पाटीदार ने कहा “श्रेय गेंदबाजों को जाता है। देव और कोहली ने जिस तरह से अपनी योजनाओं को अंजाम दिया। गेंदबाजों ने अलग-अलग चरणों में योगदान दिया, जिस तरह से उन्होंने अपनी योजनाओं को अंजाम दिया, वह शानदार था।

विकेट को लेकर क्या बोले Rajat Patidar?

मुकाबले के बाद Rajat Patidar ने कहा “विकेट थोड़ा धीमा होने के कारण हमें टाइट लाइन पर गेंदबाजी करनी पड़ी। सभी गेंदबाजों को यही संदेश था। हमने कल रात अपनी फील्डिंग के बारे में बात की। सभी ने अपना प्रयास किया और यह शानदार था। मैं वहां (चिन्नास्वामी) टॉस जीतना चाहता हूं। हम अपने घरेलू मैदान पर अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे, हम वहां अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे।”

कैसा रहा मुकाबला का हाल:

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो पहले बलेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। पंजाब किंग्स की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने सर्वाधिक 33 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने पहला विकेट जल्दी गवाया था। हालाँकि उसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पदिक्कल के अर्धशतक की मदद से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था।

Read More:

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुभमन गिल से हुई बड़ी गलती, BCCI ने ठोका 12 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है मामला

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।