वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को एक सूचना जारी करते हुए बताया की उनको उत्तरी पाकिस्तान से आतंकी धमकी मिली है l साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया की टी20 विश्व कप के दौरान सभी संभावित सुरक्षा उपाय किये जायेंगे और खिलाड़ियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा l इस पर BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है l

ICC Unveils New Logo For The T20 World Cup 2024 - Bat and Brew | Cricket News

राजीव शुक्ला ने बताया की BCCI की तरफ से भी पूरी एहतियात बरती जायेगी, और खिलाड़ियो और दर्शको की भी सुरक्षा को देखा जाएगा l उन्होंने यह भी बोला कि BCCI तभी खिलाड़ियों को भेजेगा जब उन्हें सेंट्रल गवर्नमेंट से अनुमति मिलेगी l
''हर एहतियात बरती जाएगी। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे हम उठाएंगे।'' उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम तभी भेजी जाएगी जब बीसीसीआई को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल जाएगी।"

राजीव शुक्ला ने यह भी बोला की आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए सुरक्षा व्यवस्था मेजबान बोर्डों द्वारा की जाती है l
उन्होंने कहा, ''जहां तक ​​खतरे का सवाल है, सुरक्षा की जिम्मेदारी खेल की मेजबानी करने वाले देश की सुरक्षा एजेंसियों की है।"

BCCI वेस्ट इंडीज और अमेरिका की गवर्नमेंट से भी बातचित कर रहे है l ICC ने भी इस मामले में अपनी नज़र बनाई हुई है और BCCI उनसे भी सुरक्षा उपाय को लेके बात कर रही है l

T20 World Cup 2024 की शुरुवात 1 जून 2024 से होगी और भारत का पहला मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा जोकि अमेरिका में होगा जहा अभी तक ऐसे खतरे की संभावना नहीं है l

प्रतियोगिता जिसमें भारत सहित 20 टीमें शामिल हैं, नौ स्थानों पर फैली हुई हैं, जिनमें से छह वेस्ट इंडीज में स्थित हैं। वर्तमान में मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, कथित खतरा वेस्ट इंडीज में केंद्रित प्रतीत होता है। कुछ प्रारंभिक मैचों के अलावा, सेमीफाइनल और 29 जून को फाइनल सहित पूरे सुपर 8 चरण की मेजबानी वहीं की जाएगी।

Read more here:

ORANGE CAP की रेस में TRAVIS HEAD, BUMRAH के पास PURPLE CAP!

KKR की टीम पर बड़ी मुसीबत- खराब मौसम के कारण फ्लाइट में प्रॉब्लम- IPL

DC VS RR MATCH PREVIEW- DC के लिए DO-OR-DIE मैच।

Suryakumar Yadav का जादू, SRH के खिलाफ MI का उलटफेर जानें जीत के हीरो