Table of Contents
Rajeev Shukla BCCI Vice President Arrived to Watch the Semi-Final Match at Gaddafi Stadium in Pakistan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड (New Zealand) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टक्कर देखने को मिली, लेकिन इस मुकाबले से ज़्यादा सुर्खियां बटोरीं बीसीसीआई (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) की लाहौर (Lahore) यात्रा ने सबको हैरान कर दिया।
Rajeev Shukla BCCI Vice President Arrived to Watch the Semi-Final Match at Gaddafi Stadium in Pakistan
PCB Chairman Mohsin Naqvi, ICC #ChampionsTrophy Tournament Director Sumair Ahmad Syed and ICC Chief Executive Geoff Allardice, along with representatives from other cricket boards, witness the #NZvSA semi-final at Gaddafi Stadium, Lahore. pic.twitter.com/xAh7dVwQXK
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 5, 2025
बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका था कि भारतीय टीम पाकिस्तान में कोई भी मैच नहीं खेलेगी, जिसे भारत सरकार की सलाह का हवाला देकर उचित ठहराया गया था। यही कारण है कि भारतीय टीम अपने ग्रुप मैच दुबई (Dubai) में खेल रही थी। लेकिन राजीव शुक्ला की लाहौर यात्रा ने क्रिकेट जगत में नई अटकलों को जन्म दे दिया है।
Rajeev Shukla के अलावा कौन-कौन से क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी थे मौजूद?
यह मैच गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला गया, जहां शुक्ला के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी (Mohsin Naqvi), आईसीसी (ICC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डाइस (Geoff Allardice) और अन्य क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे। उनके इलावा रॉजर ट्वोज़ (Roger Twose) - न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket), फारूक़ अहमद (Farooq Ahmed) - बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board), फोलेत्सी इसाक मोसेकी (Pholetsi Isaac Moseki) - क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa), डॉ. मोहम्मद मूसाजी (Dr. Mohammed Moosajee) - क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) भी मौजूद थे।
Rajeev Shukla का पाकिस्तान जाना, क्या यह क्रिकेट डिप्लोमेसी का संकेत है?
राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) की लाहौर यात्रा को दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों में सुधार के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, इस यात्रा के दौरान बीसीसीआई और पीसीबी के बीच कोई औपचारिक बैठक नहीं हुई, लेकिन यह स्पष्ट है कि भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशासनिक स्तर पर संवाद के लिए कुछ दरवाज़े खुले रखे गए हैं।
न्यूज़ीलैंड ने सेमीफाइनल जीता, अब फाइनल में भारत से भिड़ंत
गौरतलब है कि इस हाई-वोल्टेज सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड (New Zealand) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब 9 मार्च को दुबई (Dubai) में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाएगा, जहां न्यूज़ीलैंड की टक्कर भारत (India) से होगी। दिलचस्प बात यह है कि यह मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2000 (Champions Trophy 2000) के फाइनल की पुनरावृत्ति होगी, जब न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था। क्या इस बार भारत बदला ले पाएगा? क्रिकेट फैंस को इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार होगा।
READ MORE HERE :