पहालगाम, दक्षिण कश्मीर में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बार फिर दोहराया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज़ नहीं होगी। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह स्पष्ट किया कि भारत सरकार के रुख और राष्ट्रीय जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज़ का आयोजन नहीं किया जाएगा।

पूरे देश में है निराशा:

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में बाइसारन इलाके में एक वीभत्स आतंकी हमला हुआ, जिसमें कम से कम 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इस हिंसक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। देश भर में शोक, आक्रोश और न्याय की मांग उठ रही है।

Cricket Photos - IND vs PAK, 22nd match Pictures

Rajiv Shukla ने क्या कहा?

Rajiv Shukla ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की। Rajiv Shukla ने कहा, “हम पीड़ितों के साथ हैं और इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। जो भी सरकार तय करेगी, हम उसका पालन करेंगे। पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मैच नहीं खेले जाते क्योंकि सरकार का यही रुख है और हम आगे भी द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेलेंगे।”

आईसीसी इवेंट में क्या होगा हाल:

हालांकि Rajiv Shukla ने यह भी स्पष्ट किया कि जब बात आईसीसी टूर्नामेंट्स की आती है, तो भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेले जाते हैं क्योंकि ये मुकाबले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के तहत आयोजित होते हैं। उन्होंने कहा कि आईसीसी भी इस पूरे घटनाक्रम से अवगत है और वह इस पर अपने स्तर से काम कर रही है।

Read More Here:

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।