PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस ने गुरुवार रात पंजाब किंग्स (Punjab Kings vs Gujarat Titans) के खिलाफ करीबी जीत हासिल करते हुए आईपीएल 2023 की अपनी तीसरी जीत हासिल की। 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस को खेल के अंत में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन सैम करन की गेंद पर राहुल तेवतिया ने चौका जड़ टीम को जीत दिलाई। गुजरात को आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे। गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 49 गेंदों पर 67 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। जब एक छोर से विकेट गिरा रहे थे तो सलामी बल्लेबाज गिल ने दूसरा छोर संभाल कर रखा।
रमीज राजा ने की तारीफ
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Former Pakistan captain Ramiz Raja) पंजाब किंग्स के खिलाफ गिल की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह सभी फॉर्मेट में विराट कोहली की जगह ले सकते हैं। राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "उसके पास इतनी क्षमता है, उसके पास इतना समय है। जब वह खेलते हैं तो स्वाभाविक रूप से बहुत सुंदर दिखते हैं। जब वह ड्राइव करते हैं, शॉट पर कर्व होता है। उनके पास अपने स्ट्रोक्स खेलने के लिए काफी समय है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह ऑफ साइड, ऑन साइड, हुक या पुल पर स्कोर करते हैं। कई लोग अनुमान लगाते हैं कि वह विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद अगले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हो सकते हैं। उनके पास रोहित शर्मा की तरह टच, क्लास और एलिगेंस है। उनका स्वभाव काफी मजबूत है।”
For guiding @gujarat_titans to another victory and playing a fine knock, @ShubmanGill is our 🔝 performer from the second innings of the #PBKSvGT clash in #TATAIPL. 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2023
Here's his batting summary 🔽 pic.twitter.com/0eREhKQpmv
कम उम्र में बनाए कई रिकॉर्ड
राजा (Ramiz Raja) ने कहा, 'टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भी उन्होंने गेंदबाजों को परेशान किया है। जब आप उसे देखते हैं तो ऐसा लगता है कि समय रुक गया है। इतनी कम उम्र में उनके नाम पहले से ही रिकॉर्ड हैं। गिल वर्तमान में चार मैचों में 183 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में पांचवें स्थान पर हैं। वहीं गुजरात 4 में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। गिल ने साहा के साथ मिलकर टीम को कई बार अच्छी शुरुआत दिलाई है।
ये भी पढ़ें: Mitchell Marsh वापस टीम से जुड़े, शादी के बाद बदलेंगे दिल्ली की किस्मत
ये भी पढ़ें: आप भी Rinku Singh जैसे फिनिशर बन सकते हैं, कैसे जानिए