रणजी ट्रॉफी में मेघालय और जम्मू-कश्मीर के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें जम्मू-कश्मीर के दो गेंदबाजों ने मैदान पर कहर बरपाया। यह मुकाबला उनके शानदार प्रदर्शन के कारण खास बन गया। इस मैच में मेघालय ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उनकी पारी का हाल ऐसा हुआ कि जम्मू-कश्मीर को बढ़त बनाने का सुनहरा मौका मिल गया। दरअसल, मेघालय की पूरी टीम महज 73 रन पर सिमट गई, और यह सब दो गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी का नतीजा था।
सिर्फ दो गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर ने अपनी पहली पारी में पांच गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन असली कमाल तो सिर्फ दो गेंदबाजों ने ही दिखाया। ये दो गेंदबाज थे आकिब नबी और आबिद मुश्ताक, जिन्होंने मेघालय के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया।
पहली पारी में 73 पर सिमटा मेघालय
आकिब नबी और आबिद मुश्ताक की घातक गेंदबाजी के चलते मेघालय की पारी 73 रन पर सिमट गई। दोनों गेंदबाजों ने 5-5 विकेट हासिल किए और मेघालय के सभी 10 विकेट सिर्फ इन दो खिलाड़ियों ने ही चटकाए।
एक का 5वां और दूसरे का 8वां 5 विकेट का कारनामा
मध्यम गति के तेज गेंदबाज आकिब नबी ने 9 ओवर में मात्र 14 रन देकर 5 विकेट लिए। यह उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5वां 5 विकेट का कारनामा था। वहीं, स्पिनर आबिद मुश्ताक ने 15.3 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट झटके, जो कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 8वां 5 विकेट का रिकॉर्ड है।
जम्मू-कश्मीर को मिली बढ़त
मेघालय को 73 रन पर सिमटने के बाद, जम्मू-कश्मीर ने अपनी पहली पारी में मजबूत शुरुआत की और बढ़त हासिल कर ली। अब देखने वाली बात यह है कि जम्मू-कश्मीर की टीम इस बढ़त को कितना बड़ा कर पाती है, क्योंकि जितने ज्यादा रन वह बनाएगी, उतने ही उसके पारी के अंतर से जीतने की संभावना भी बढ़ेगी।
READ MORE HERE :
Virat Kohli Birthday: विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, उनसे जुड़ी जानें कुछ खास बातें
Virat Kohli Birthday: किंग कोहली को जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई, जानिए किसने क्या-क्या कहा?
Virat Kohli Top 5 Innings: विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर देखिए उनके करियर की टॉप 5 बेस्ट पारियां
Virat Kohli के जन्मदिन के मौके पर कप्तान रोहित शर्मा की कुछ खास बातें, जानें हिटमैन ने क्या कहा?