Yash Dhull: मौजूदा समय में भारत का सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है। इसी कड़ी में युवा खिलाड़ियों से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी भी इसमें खेलते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब दिल्ली के युवा बल्लेबाज यश धुल ने शतकीय पारी खेली है। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ यह शतक लगाया है।
बता दें कि धुल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने इससे पहले दिल्ली की कप्तानी भी की है। हालाँकि, मौजूदा समय में उन्हें इस पद से हटा दिया गया है और वे एक बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आते हैं। यही नहीं इससे पहले वे इंडिया अंडर-19 की भी वर्ल्ड कप में कप्तानी कर चुके हैं। अब रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं और शतक जड़ दिया है।
Yash Dhull ने तमिलनाडु के खिलाफ लगाया शतक
दरअसल, दिल्ली और तमिलनाडु के बीच यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 674 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। तमिलनाडु के लिए युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने दोहरा शतक जड़ दिया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 178 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे।
हालाँकि, इस बीच यश को किसी का भी दबाव नहीं था और इस खिलाड़ी ने तमिलनाडु की खतरनाक गेंदबाजी के खिलाफ शतक जड़ दिया। धुल ने इस मैच में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 189 गेंदों पर नाबाद 103 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के निकले हैं। फिलहाल दिल्ली की टीम की स्थिति नाजुक नजर आ रही है लेकिन धुल ने शतक जड़ दिया है। धुल का यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का छठा शतक है और इस फॉर्मेट में उन्होंने लगभग 44 की औसत से रन बनाये हैं।
READ MORE HERE :
IND vs NZ 1st Test: भारत की इस शर्मनाक हार की वजह थे ये 5 खिलाड़ी!