Ranji Trophy Elite 2024-25 VIDAR vs KER Highlights: रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 का फाइनल मुकाबला विदर्भ और केरल (Vidarbha Vs Kerala) के बीच खेला गया। यह मुकाबला 26 फरवरी से 2 मार्च तक नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 का फाइनल मुकाबला ड्रॉ रहा, फिर भी विदर्भ को इस सीजन चैंपियन का खिताब मिला। इस जीत के साथ ही विदर्भ ने अपने नाम तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब कर लिया है।

मैच तो ड्रॉ रहा, फिर भी Vidarbha विजेता कैसे बना?

रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 के फाइनल में Vidarbha ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे। इसके जवाब में केरल की टीम 342 रन ही बना सकी और 37 रनों की बढ़त विदर्भ के पक्ष में रही। दूसरी पारी में विदर्भ ने 375/9 का स्कोर बनाया, जिसके बाद मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया। रणजी ट्रॉफी के नियमों के अनुसार, फाइनल मुकाबला ड्रॉ होने पर पहली पारी में बढ़त लेने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है।

करुण नायर और दानिश मालेवार का शानदार प्रदर्शन

Vidarbha की जीत में अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर और दानिश मालेवार ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने पहली और दूसरी पारी में बड़ी साझेदारियां कीं। पहली पारी में नायर और दानिश ने 414 गेंदों पर 215 रनों की साझेदारी की। पहली पारी में दानिश मालेवार ने 285 गेंदों पर 153 रन और करुण नायर ने 188 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाए।

Vidarbha Vs Kerala Danish Malewar and Karun Nair 1st innings partnership
Danish Malewar and Karun Nair 1st innings partnership

दूसरी पारी में Vidarbha के लिए करुण नायर और दानिश मालेवार ने 346 गेंदों पर 182 रनों की साझेदारी की। इस पारी में दानिश मालेवार ने 162 गेंदों पर 73 रन और करुण नायर ने 295 गेंदों पर 135 रन बनाए।

विदर्भ का रणजी में शानदार सफर

विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 का खिताब जीत लिया है। इससे पहले विदर्भ ने 2017-18 और 2018-19 में लगातार दो बार रणजी ट्रॉफी जीती थी। आपको बता दें कि केरल ने पहली बार रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला है।

विदर्भ बनाम केरल प्लेइंग इलेवन

  • Vidarbha प्लेइंग इलेवन: ध्रुव शौरी, पार्थ रेखाडे, दानिश मालेवार, करुण नायर, यश राठौड़, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षय कर्णेवार, हर्ष दुबे, नचिकेत भुटे, दर्शन नालकंडे, यश ठाकुर
  • Keralaप्लेइंग इलेवन: अक्षय चंद्रन, रोहन कुन्नुमल, सचिन बेबी (कप्तान), जलज सक्सेना, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), सलमान निज़ार, अहमद इमरान, ईडन एप्पल टॉम, आदित्य सरवटे, एमडी निधिश, नेदुमंकुझी बासिल

Read More Here:

दक्षिण अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर, जानें सेमीफाइनल में किस टीम से होगा कंगारुओं का मुकाबला

IND vs NZ: जब आखिरी बार ICC टूर्नामेंट में भिड़े थे भारत और न्यूजीलैंड, जानें किसने मारी थी बाजी

जोस बटलर के बाद यह खिलाड़ी बन सकता है इंग्लैंड का ODI कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले भी संभाली है कमान

ENG vs AFG: Ibrahim Zadran ने अकेले ही तोड़ी इंग्लैंड की कमर... बने Champions Trophy के हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोरर