Table of Contents
जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में इतिहास रचते हुए डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को 5 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही मुंबई टीम में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज मौजूद थे, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, पारस डोगरा की कप्तानी में जम्मू-कश्मीर ने शानदार प्रदर्शन किया और ऐतिहासिक जीत हासिल की।
*युद्धवीर सिंह बने जीत के हीरो
जम्मू-कश्मीर के लिए तेज गेंदबाज युद्धवीर सिंह ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने मुंबई की पहली पारी में 8.2 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट झटके। दूसरी पारी में भी उन्होंने 15 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा, बल्लेबाजी में भी उन्होंने योगदान देते हुए पहली पारी में 20 रन बनाए।
मुंबई के दिग्गज खिलाड़ी रहे नाकाम
मुंबई की टीम पहली पारी में सिर्फ 120 रनों पर सिमट गई। रोहित शर्मा 3 रन, यशस्वी जायसवाल 4 रन, अजिंक्य रहाणे 12 रन और श्रेयस अय्यर 11 रन ही बना सके। हालांकि, शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में 51 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में शार्दुल ने शतक जड़ते हुए 119 रन बनाए, जबकि तनुष कोटियन ने 62 रनों का योगदान दिया। इसके बावजूद अन्य बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के कारण टीम 290 रन ही बना पाई।
जम्मू-कश्मीर की ऐतिहासिक जीत
जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 206 रन बनाए थे, जिसमें शुभम खजूरिया ने 53 और अदीब मुश्ताक ने 44 रन जोड़े। दूसरी पारी में टीम ने 5 विकेट खोकर 207 रन बनाकर जीत दर्ज की। अदीब मुश्ताक ने नाबाद 32 रन बनाए और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
Read More Here:
Shardul Thakur ने ठोका एक और शानदार शतक, शानदार सेलिब्रेशन का वीडियो हुआ वायरल
रणजी ट्रॉफी में Ravindra Jadeja का कहर जारी, दूसरी पारी में 7 विकेट झटक कर दिल्ली को किया ध्वस्त!
Virender Sehwag भी 20 साल बाद अपनी पत्नी से लेंगे तलाक! क्या है सच्चाई?