रणजी ट्रॉफी 2024-25 के इस राउंड के मुकाबलें में मुम्बई की टीम जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबला खेल रही थी जहां इस मुकाबलें में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की बल्लेबाजी पूरे तरीके से फ्लॉप हुई हैं। इसी कारण इसकी काफी चर्चा हो रही हैं।

मुंबई ने शुरुआत से ही अपने इपर दबाब बनने दिया जहां इतने सारे स्टार खिलाड़ी होने के बाद भी कोई भी प्लेयर ज्यादा देर तक क्रीज़ पैट टिक नही पाया और उसी कारण सभी प्लेयर के फॉर्म कर ऊपर ज्यादा चर्चा हो रही हैं।

मुंबई में सभी प्लेयर हुए फ्लॉप

मुंबई की लाइनअप में काफी सारे स्टार बल्लेबाज मौजूद है जहां रोहित शर्मा ने 3 रन, यशस्वी जायसवाल ने 4, अजिंक्य रहाणे ने 12, श्रेयस अय्यर ने 11 और शिवम दुबे ने डक पर अपना विकेट गवाया था। इसी कारण सभी की काफी आलोचना हो रही है।

मुंबई की टीम इस पारी में पूरे तरीके से फ्लॉप हुई है जहां इस पारी में टीम सिर्फ 120 रनो पंर ऑल आउट हो चुके थे। हालांकि मुम्बई की तरफ से तानुष कोटियान और शार्दूल ठाकुर ने काफी तेज बल्लेबाज़ी करते हुए एक सम्मानजनक स्कोर बनाया है।

शार्दूल ठाकुर ने खेली बेहतरीन पारी

इस मुकाबलें में मुंबई की तरफ से शार्दूल ठाकुर ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है जहां उन्होंने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा है। इस पारी में उंन्होने 57 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली है।

Read More Here:

दुनिया के सामने झूठे साबित हुए Shreyas Iyer, KKR को लेकर दावे की खुल गई पोल; जानें असली सच

Mohammed Shami ने अपनी चोट पर किया बड़ा खुलासा, कहा ‘दौड़ते हुए भी डर लगता...’

IND vs ENG: इन भारतीय गेंदबाजों के सामने दिवाली का फुस्स पटाखा साबित होंगे इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज, आंकड़े देख नहीं होगा यकीन

IND vs ENG: कोलकाता में टीम इंडिया की हो जाती है बोलती बंद, इंग्लैंड के खिलाफ हर बार मिली है शिकस्त