रणजी ट्रॉफी 2024-25 के इस राउंड के मुकाबलें में मुम्बई की टीम जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबला खेल रही थी जहां इस मुकाबलें में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की बल्लेबाजी पूरे तरीके से फ्लॉप हुई हैं। इसी कारण इसकी काफी चर्चा हो रही हैं।
मुंबई ने शुरुआत से ही अपने इपर दबाब बनने दिया जहां इतने सारे स्टार खिलाड़ी होने के बाद भी कोई भी प्लेयर ज्यादा देर तक क्रीज़ पैट टिक नही पाया और उसी कारण सभी प्लेयर के फॉर्म कर ऊपर ज्यादा चर्चा हो रही हैं।
मुंबई में सभी प्लेयर हुए फ्लॉप
मुंबई की लाइनअप में काफी सारे स्टार बल्लेबाज मौजूद है जहां रोहित शर्मा ने 3 रन, यशस्वी जायसवाल ने 4, अजिंक्य रहाणे ने 12, श्रेयस अय्यर ने 11 और शिवम दुबे ने डक पर अपना विकेट गवाया था। इसी कारण सभी की काफी आलोचना हो रही है।
Mumbai are 120 all out!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 23, 2025
Shardul Thakur top-scored with 51(56)
4⃣ wickets each for Umar Nazir & Yudhvir Singh
2⃣ for Auqib Nabi#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/oYXDhqotjO pic.twitter.com/YzUKiQQ4z5
मुंबई की टीम इस पारी में पूरे तरीके से फ्लॉप हुई है जहां इस पारी में टीम सिर्फ 120 रनो पंर ऑल आउट हो चुके थे। हालांकि मुम्बई की तरफ से तानुष कोटियान और शार्दूल ठाकुर ने काफी तेज बल्लेबाज़ी करते हुए एक सम्मानजनक स्कोर बनाया है।
शार्दूल ठाकुर ने खेली बेहतरीन पारी
इस मुकाबलें में मुंबई की तरफ से शार्दूल ठाकुर ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है जहां उन्होंने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा है। इस पारी में उंन्होने 57 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली है।
Read More Here:
दुनिया के सामने झूठे साबित हुए Shreyas Iyer, KKR को लेकर दावे की खुल गई पोल; जानें असली सच
Mohammed Shami ने अपनी चोट पर किया बड़ा खुलासा, कहा ‘दौड़ते हुए भी डर लगता...’
IND vs ENG: कोलकाता में टीम इंडिया की हो जाती है बोलती बंद, इंग्लैंड के खिलाफ हर बार मिली है शिकस्त