रविवार, 10 अप्रैल का दिन क्रिकेट की दुनिया के लिए बेहद खास रहा। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक ऐसा मुकाबला खेला गया, जिसकी चर्चा सालों साल की जाएगी। केकेआर के सामने 205 रन का टारगेट था और अंतिम ओवर में टीम को 29 रन की दरकार थी। ऐसे में रिंकू सिंह हीरो बनकर सामने आए और आखिरी 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर GT के मुंह से जीत को छीन लिया।
मैच की सबसे बड़ी हाईलाइट रिंकू सिंह रहे, लेकिन इसी सब के बीच गुजरात के राशिद खान (Rashid Khan) ने भी एक ऐसा कारनामा कर डाला जो बेहद खास है।
ये भी पढ़ें- मैच जिताऊ पारी के बाद बोले Rinku Singh, सिर्फ छक्के मारने की कोशिश की
राशिद की हैट्रिक
दरअसल, केकेआर की पारी के 17वें ओवर में राशिद खान ने एक के बाद एक लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लेकर नाइट राइडर्स की कमर को तोड़कर रख दिया था। अपने ओवर में राशिद ने कोलकाता के तीनों बिग हीटर आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और शार्दुल ठाकुर के विकेट चटकाए।
आईपीएल के इतिहास के ये 22वीं और मौजूदा सीजन की पहली हैट्रिक रही। साथ ही राशिद के आईपीएल करियर की भी ये पहली हैट्रिक थी।
बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
शार्दुल ठाकुर का विकेट लेने के साथ ही राशिद खान ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला। दरअसल, ओवरऑल टी20 क्रिकेट में राशिद की ये कुल चौथी हैट्रिक रही। इसके साथ ही वह टी20 में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। अफगानी दिग्गज से पहले किसी भी खिलाड़ी ने फटाफट फॉर्मेट में 4 हैट्रिक नहीं ली थी।
राशिद अब तक आईपीएल के अलावा टी20 इंटरनेशनल, बिग बैश लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी हैट्रिक ले चुके हैं। T20I राशिद ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी।
टी20 में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी
- राशिद खान - 4
- अमित मिश्रा - 3
- मोहम्मद सामी - 3
- आंद्रे रसेल - 3
- एंड्यू टाई - 3
- इमरान ताहिर - 3
मिश्रा सबसे आगे
आईपीएल में सबसे पहली हैट्रिक लेने का बड़ा रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी के नाम पर दर्ज है। बालाजी ने 2008 में पंजाब के खिलाफ लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लिए थे। वहीं अमित मिश्रा इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक नहीं बल्कि 3 हैट्रिक ले चुके हैं। उनके बाद युवराज सिंह का नाम आता है, जिनके नाम पर दो हैट्रिक दर्ज है।
ये भी पढ़ें- IPL 2023 के बीच टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, WTC का फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे Shreyas Iyer
आईपीएल हैट्रिक पर एक नजर
लक्ष्मीपति बालाजी (CSK) vs KXIP 2008
अमित मिश्रा (DD) vs डेक्कन चार्जर्स 2008
मखाया एनटिनी (CSK) vs KKR 2008
युवराज सिंह (KXIP) vs RCB 2009
रोहित शर्मा (डेक्कन चार्जर्स) vs MI 2009
युवराज सिंह (KXIP) vs डेक्कन चार्जर्स 2009
प्रवीण कुमार (RCB) vs राजस्थान रॉयल्स 2010
अमित मिश्रा (डेक्कन चार्जर्स) vs KXIP 2011
अजीत चंदीला (राजस्थान रॉयल्स) vs PWI 2012
अमित मिश्रा (SRH) vs पुणे वॉरियर्स 2013
सुनील नरेन (KKR) vs KXIP 2013
प्रवीण तांबे (राजस्थान रॉयल्स) vs KKR 2014
शेन वॉटसन (राजस्थान रॉयल्स) vs SRH 2014
अक्षर पटेल (KXIP) vs गुजरात लॉयन्स 2016
सैमुअल बद्री (RCB) vs MI 2017
एंड्रयू टाई (गुजरात लॉयन्स) vs राइजिंग पुणे सुपर जायंट 2017
जयदेव उनादकट (राइजिंग पुणे सुपर जायंट ) vs SRH 2017
सैम करन (KXIP) vs दिल्ली कैपिटल्स 2019
श्रेयस गोपाल (राजस्थान रॉयल्स) vs RCB 2019
हर्षल पटेल (RCB) vs MI, 2021
युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) vs KKR, 2022
राशिद खान (गुजरात टाइटन्स) vs KKR, 2023
ये भी पढ़ें- पठान भी हुआ रिंकू सिंह का दीवाना... रातों-रात वायरल हुआ Shah Rukh Khan का ट्वीट