आईपीएल 2023 के 57वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रन से हराया। 219 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 191/8 का स्कोर ही बना पाई और मैच हार गई। GT ने भले ही मुकाबला गंवा दिया हो, लेकिन हार के बाद टीम के एक खिलाड़ी की चर्चा पूरा क्रिकेटिंग वर्ल्ड कर रहा है। जी हां, हम राशिद खान (Rashid Khan) की ही बात कर रहे हैं।
मुंबई के खिलाफ राशिद ने पहले गेंद और फिर बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजी में उन्होंने केवल 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए। फिर बल्ले से वो कर कारनामा कर डाला, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। राशिद ने मात्र 32 गेंदों पर 79 रन की नाबाद पारी खेली।
मैच में राशिद खान ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। आइए डालते हैं, सभी पर एक नजर...
ये भी पढ़ें- वानखेड़े में आई Suryakumar की आंधी... 1, 2 या 3 नहीं बना डाले इतने रिकॉर्ड
550 विकेट पूरे
राशिद खान ने मुंबई के खिलाफ अपना तीसरा विकेट लेते ही टी20 क्रिकेट में अपने 550 विकेट पूरे किए। ओवरऑल टी20 फॉर्मेट में 550 विकेट लेने वाले वह दुनिया के पहले स्पिन गेंदबाज भी बन गए। वहीं ये मुकाम हासिल करने वाले वह दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी रहे। राशिद से पहले ड्वेन ब्रावो (615) का नाम आता है।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
- 615 - ड्वेन ब्रावो
- 551 - राशिद खान
- 485 - सुनील नारायण
- 469 - इमरान ताहिर
- 451 - शाकिब अल हसन
8वें नंबर पर 10 छक्के
राशिद खान ने अपनी 79 रन की आतिशी पारी में कुल 3 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। राशिद से पहले किसी भी खिलाड़ी ने 8वें या उससे नीचे खेलते हुए टी20 क्रिकेट में 10 छक्के नहीं जड़े थे। राशिद खान का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड सालों साल याद किया जाएगा।
राशिद खान ने नाबाद 79 रन बनाए। बता दें कि यह आईपीएल में 8 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी है।
स्पेशल क्लब में शामिल
राशिद खान खान ने 4 विकेट लेने के साथ ही अर्धशतक भी लगया। वह आईपीएल में ऐसा करने वाले 6वें खिलाड़ी बन गए हैं।
एक आईपीएल मैच में 50+ रन और 4 विकेट लेने वाले खिलाड़ी-
- पॉल वाल्थाटी (75 रन और 4/29) बनाम सीएसके, 2011
- युवराज सिंह (66* रन और 4/29) बनाम दिल्ली, 2011
- कीरोन पोलार्ड (64 रन और 4/44) बनाम राजस्थान, 2012
- युवराज सिंह (83 रन और 4/35) बनाम राजस्थान, 2014
- जेपी डुमिनी (54 रन और 4/17) बनाम हैदराबाद, 2015
- मिचेल मार्श (63 रन और 4/27) बनाम हैदराबाद, 2023
- राशिद खान (79 रन और 4/30) बनाम मुंबई, 2023