AUS vs AFG Champions Trophy Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दसवां मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG Champions Trophy) के बीच खेला जाएगा। इस मैच का परिणाम बहुत हद तक साफ कर देगा कि ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में जाने वाली टीम कौन सी हो सकती हैं और कौन नहीं? इस बीच राशिद खान (Rashid Khan ODI Wickets) एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने प्राप्त करने की दहलीज पर खड़े हैं।

अफगानिस्तान ने क्रिकेट इतिहास में अपना सबसे पहला वनडे मैच साल 2009 में खेला था। उसके बाद अफगान टीम ने खुद में बहुत सुधार किया है और आज असा रुतबा कायम कर लिया है जो बड़ी-बड़ी टीमों को हराने का दम रखती है। अब राशिद खान वनडे क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।

Rashid Khan on the Verge Become First Ever Afghanistan Player to Complete 200 ODI Wickets AUS vs AFG Champions Trophy Match

राशिद खान अफगानिस्तान की टी20 टीम के कप्तान हैं। उन्होंने अब तक अपने 113 मैचों के वनडे करियर में कुल 199 विकेट चटकाए हैं और दोहरा शतक लगाने से महज एक विकेट दूर हैं। राशिद का रिकॉर्ड बहुत शानदार इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने इतने विकेट केवल 106 पारियों में लिए हैं।

राशिद खान का वनडे मैचों में गेंदबाजी औसत 20.40 का है, जो बहुत शानदार माना जाता है। राशिद अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच (AUS vs AFG) में एक विकेट और ले लेते हैं तो वनडे में 200 विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑलराउंडर मोहम्मद नबी हैं, जिन्होंने अब तक 172 वनडे मैचों में 176 विकेट लिए हैं।

वनडे में सबसे तेज 200 विकेट

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने की बात करें तो यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम है, जिन्होंने 102 मैचों में यह उपलब्धि प्राप्त कर ली थी। पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक और भारत के मोहम्मद शमी, दोनों ने 104 ODI मैचों में 200 विकेट पूरे कर लिए थे। ट्रेंट बोल्ट ने 112 मैच और ब्रेट ली ने 200 वनडे विकेट पूरे करने के लिए 112 मैच लिए थे।

अब अगर ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान (AUS vs AFG) मैच में राशिद खान 200 विकेट का आंकड़ा छू लेते हैं तो वो इस लिस्ट में ब्रेट ली के बाद छठे नंबर आ जाएंगे।

  1. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 102 मैच
  2. सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान) - 104 मैच
  3. मोहम्मद शमी (भारत) - 104 मैच
  4. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) - 107 मैच
  5. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) - 112 मैच

Read More Here:

Champions Trophy: सेमीफाइनल में जाएगा अफगानिस्तान? ऑस्ट्रेलिया होने वाला है बाहर! ये है सेमीफाइनल का समीकरण

चैंपियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड के बाहर होने पर Jos Buttler की कप्तानी पर मंडराया संकट, पूर्व दिग्गज ने बता दिया अगले कप्तान का नाम

MS DHONI को लेकर SAM CURRAN ने दिया बड़ा बयान, कहा ‘वे इस खेल के लीजेंड’

AFG vs AUS Match Preview: आज चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी सेमीफाइनल की 'जंग', पुराना हिसाब भी होगा चुकता?