IPL 2023 के 48वें मैच में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) का मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से हुआ। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच को गुजरात ने आसानी से जीत लिया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए राशिद खान (Rashid Khan) ने मैन ऑफ द मैच का खिताब तो जीता ही। साथ ही उन्होंने अपने शानदार जेस्चर से सभी का दिल भी जीत लिया। इस मैच के दौरान राशिद खान ने कुछ ऐसा किया जिसकी खूब प्रशंसा हो रही है।
ये भी पढ़ेंः WTC Final नहीं खेलेंगे KL Rahul.. इंजरी पर खुद दी अपडेट, इंस्टा पर हुए भावुक
राशिद ने जाना घायल कैमरामैन का हालचाल
इस मैच के दौरान जब गुजरात की टीम गेंदबाजी कर रही थी, तो पारी के 16वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहे ट्रेंट बोल्ट ने नूर अहमद की गेंद पर छक्का जड़ दिया। गेंद बाउंड्री के बाहर इस मैच की रिकॉर्डिंग कर रहे एक कैमरामैन की ओर गई, बोल्ट का शॉट इतना तेज था कि कैमरामैन को हटने का मौका भी नहीं मिला और वो घायल हो गया। घायल हुआ कैमरामैन दर्द से कराहने लगा।
ये देखकर फील्डिंग कर रहे राशिद खान तुरंत मैदान छोड़कर उस कैमरामैन के पास पहुंच गए और उसका हालचाल लिया। उसके हालचाल लेने के बाद पूरी तसल्ली होने पर ही वो वापस मैदान में लौटे। उनके इस जेस्चर ने सभी फैंस का दिल जीत लिया। खुद आईपीएल ने अपने ट्विटर हैंडल से इस पूरे वाकये का वीडियो शेयर किया है। इस तरह राशिद ने फिर साबित कर दिया कि वो मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि वास्तव में भी हीरो हैं।
ये भी पढ़ेंः Nitish Rana की पत्नी पर 2 लोगों ने किया हमला, घटना में बाल-बाल बचीं Sanchi Marwah
GT ने आसानी से जीता मैच
RR vs GT मैच में पूरे समय गुजरात टाइटन्स ही हावी रही, राजस्थान ने अपने घर में निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RR की टीम ने राशिद खान के सामने पूरी तरह घुटने टेक दिए। राजस्थान की टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और उसकी पूरी पारी 18वें ओवर में मात्र 118 रनों पर ही सिमट गई।
ये भी पढ़ेंः Virat-Gambhir Controversy: विराट के फोटो को देखकर लोगों ने लिए मजे, पूछा आप 'गंभीर' कैसे हो गए?
राशिद खान ने अपने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए और RR की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। गुजरात ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मात्र 14वें ओवर में ही 1 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। GT के लिए बल्लेबाजी करने उतरे तीनों बल्लेबाजों ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक ने शानदार पारियां खेलीं।