Rashid Latif on Shaheen Afridi: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान ने की है। दुबई में केवल भारत के मैच खेले गए। मेजबान टीम होने के बावजूद पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में बेहद खराब प्रदर्शन किया। इस खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच भी नहीं खेल पाया और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया। जिसके बाद टीम और चयनकर्ताओं की काफी आलोचना हुई।
इसके बाद कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से निकालने की मांग करने लगे हैं। साथ ही वे नए खिलाड़ियों को मौका देने की बात भी कर रहे हैं। हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शाहीन को टीम से निकालने की बात भी कही है।
राशिद ने कही Shaheen Afridi को टीम से बाहर करने की बात
राशिद लतीफ ने 'खेल शेल ऑन एक्स पर कहा, 'शाहीन (Shaheen Afridi) ने कब मैच जीतने वाला प्रदर्शन किया? उसे हटा देना चाहिए, तभी टीम बेहतर हो पाएगी. आपको नए गेंदबाज ढूंढने होंगे और टीम में लाने होंगे.'
पीछले 5 मैचों में शाहीन का प्रदर्शन
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने पिछले पांच टेस्ट मैचों में 15 विकेट लिए हैं। उन्होंने पिछले पांच वनडे मैचों में 8 विकेट लिए हैं। शाहीन अफरीदी ने पिछले 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 4 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ अपने दोनों मैच गंवा दिए, जिसके कारण टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई। उनका आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस तरह पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सका। पाकिस्तान ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले नंबर पर रहा।
Read More Here:
RCB ना जीते IPL... बेंगलुरु को 'श्राप' दे रहा यह 6 बार का चैंपियन खिलाड़ी, CSK से था नाता