IPL 2023: रश्मिका और तमन्ना उदघाटन समारोह में देंगी प्रस्तुति, अहमदाबाद में होगा कार्यक्रम

इस बार ये समारोह ज्यादा भव्य नही होगा। बल्कि इस बार का कार्यक्रम छोटे स्तर पर ही होगा। उदघाटन समारोह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में संपन्न होगा। 

New Update
rashmika tammanna.png

image credit google

आईपीएल की शुरुआत में अब एक सप्ताह का ही समय बचा है। 31 मार्च को CSK और गुजरात टाइटन्स के बीच के मैच से इसका शुभारंभ हो जाएगा। पहले मैच से पहले हर बार की तरह एक रंगारंग कार्यक्रम भी होगा। लेकिन इस बार ये समारोह ज्यादा भव्य नही होगा। बल्कि इस बार का कार्यक्रम छोटे स्तर पर ही होगा। उदघाटन समारोह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में संपन्न होगा। 

ये भी पढ़ें-  'मैं टीम का बॉलिंग कोच बनना चाहता था, लेकिन द्रविड़ ने...', पूर्व दिग्गज का बड़ा खुलासा

रश्मिका और तमन्ना की प्र्स्तुति होगी 

Just heard the exciting news that #RashmikaMandanna and #TamannahBhatia are set to perform at the opening ceremony of #IPL 🤩 Can't wait to see these talented actresses light up the stage 🎉🏏 #IPL2023 pic.twitter.com/UIIIG4jj7P

— KARTHIK DP (@dp_karthik) March 22, 2023 " rel="dofollow">

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस उदघाटन समारोह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कार्यक्रम व्यापक स्तर पर नहीं होगा। इस बार का कार्यक्रम छोटा सा होगा। इस बार के उदघाटन समारोह में जानी मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया अपनी प्र्स्तुति के माध्यम से अपना जलवा बिखेरेंगी। ये दोनों साउथ की अभिनेत्रियां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना कार्यक्रम पेश करेंगी। इस बार का उदघाटन समारोह दिन में आयोजित होगा। 

ये भी पढ़ें-  IPL: PBKS की 14 तो CSK की 3 कप्तान संभाल चुके हैं कमान, देखें लिस्ट

दो पूल में बांटी गई हैं टीमें 

इस बार टीमें दो पूल में विभाजित की गई हैं। पूल A में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंटस  की टीमें शामिल हैं, तो पूल B में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और गुजरात टाइटन्स की टीमें शामिल रहेंगी। इस बार होम और अवे फॉर्मेट फिर से वापस आ गया है। 

प्रत्येक पूल की टीम अपने पूल की बाकी टीमों से 2-2 बार भिड़ेगी। इनमें से हरेक टीम के साथ उसका 1 मैच होम होगा, जबकि दूसरा मैच अवे होगा। इसके अलावा हर टीम दूसरे ग्रुप में शामिल बाकी की टीमों के साथ भी 1-1 बार भिड़ेगी। इस तरह से प्रत्येक टीम 7 होम मैच और 7 अवे मैच खेलेगी। इस बार आईपीएल में कुल 12 मैदानों पर 52 दिनों के दौरान 70 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का समापन 28 मई को खेले जाने वाले फाइनल के साथ होगा। 

Latest Stories