आरसीबी (RCB) की टीम ने अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है, लेकिन इसके बावजूद भी उसकी फैंस फॉलोइंग काफी जबर्दस्त है। क्या आम लोग और क्या खास लोग सभी इस टीम के फैन हैं। फैंस फॉलोइंग के मामले में कोई भी टीम उसे टक्कर देती नजर नहीं आती है, सिवाय सीएसके की टीम के।
यहां तक की सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस भी इस मामले में उससे काफी पीछे है। कई दिग्गज सिलेब्रिटीज भी खुलकर स्वीकार कर चुके हैं कि वो रॉयल चेलेंजर बेंगलोर के फैन हैं। इसमें अब इंडिया की नेशनल क्रश कहे जाने वाली रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का नाम भी शुमार हो गया है।
ये भी पढ़ें: RCB ने किया विली के रिप्लेसमेंट का ऐलान, कमेंट्री कर रहे इस प्लेयर की हुई टीम में एंट्री
रश्मिका ने बताई अपनी फेवरेट टीम और क्रिकेटर
.@iamRashmika reveals her RCB FAN-GIRL side. 🙈💓
From being a die-hard @ImVkohli fan to chanting ‘Ee Sala Cup Namde’, she is a TOTAL RCBian! 🤩
Tune-in to #LSGvRCB on #IPLonStar
Today | Pre-show at 6:30 PM & LIVE action at 7:30 PM | Star Sports Network#GameOn #BetterTogether pic.twitter.com/C3NkP9KRl0
नेशनल क्रश कहे जाने वाली अभिनेत्री और मॉडल रश्मिका मंदाना ने अपनी फेवरेट टीम के तौर पर आरसीबी का नाम लिया है। रश्मिका का ताल्लुक कर्नाटक से है, इसलिए वो स्थानीय टीम रॉयल चेलेंजर बेंगलोर (Royal Challenger Bangalore) की फैन हैं और उसे सपोर्ट भी करती हैं। वो भी RCB के लिए उसके स्लोगन 'ई साल कप नामदे' के साथ चीयर करना पसंद करती हैं।
अपने फेवरेट खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लिया। दुनियाभर के लाखों लोगों की तरह उन्हें भी विराट कोहली काफी पसंद हैं। वो भी विराट को अच्छी बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद करती हैं।
ये भी पढ़ें: WTC final से पहले रोहित-द्रविड़ की मुश्किलें बढ़ीं, उमेश के बाद ये स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल
फैंस की आस इस बार भी कायम है
टीम की इतने सालों की नाकामी के बाद भी उनके हौसले पस्त नहीं हुए हैं। आरसीबी फैंस ने अभी भी टीम से खिताब की आस नहीं छोड़िए है। उन्हें अभी भी टीम पर पूरा विश्वास है, कि टीम इस बार खिताब अपने नाम करेगी। आरसीबी की टीम भी अपने 15 साल के खिताब के सूखे को खत्म करना चाहती है। लेकिन हर बार उसे नाकामी ही मिलती है।
कभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहता है, तो कभी किस्मत दगा दे जाती है। वे हर बार ये कहते रह जाते हैं 'ई साल कप नामदे', देखते हैं कि क्या इस बार टीम IPL 2023 में इस स्लोगन को सच साबित करेंगी कि नहीं?
ये भी पढ़ें: रद्द हो सकता है Asia Cup 2023 , अगर ऐसा हुआ तो भारत लेगा ये कदम
बड़े-बड़े स्टार रहे हैं टीम का हिस्सा
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज जहां इस टीम का हिस्सा हैं, वहीं अतीत में एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, जैक कैलिस, डेल स्टेन, मिचेल स्टार्क, राहुल द्रविड़, शिवनारायन चंद्रपाल, अनिल कुंबले, मुरलीधरन, डेनियल विटोरी, जहीर खान, टिम साउदी, युजवेंद्र चहल, जैसे स्टार खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें: GT vs DC: क्या दिल्ली लेगी अपनी गलतियों से सबक या गुजरात फिर करेगी कमाल, जानें मैच से जुड़ी हर एक जानकारी
आरसीबी की टीम -
केदार जाधव, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, विजयकुमार वैशक, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कर्ण शर्मा, फिन एलन, अनुज रावत, माइकल ब्रेसवेल, सिद्धार्थ कौल, सोनू यादव, मनोज भांडगे, वेन पार्नेल, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा।