भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन भारतीय गेंदबाजी के नायक रहे। उन्होंने बांग्लादेश की दूसरी पारी में 21 ओवर में 88 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इसके साथ ही, अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं।
Ravi Ashwin का शानदार प्रदर्शन
अश्विन ने पहली पारी में शानदार शतक भी जड़ा था। दूसरी पारी में उनका गेंदबाजी प्रदर्शन लाजवाब रहा, जिससे यह चौथी बार हुआ है जब उन्होंने किसी टेस्ट मैच में शतक बनाने के साथ 5 विकेट भी अपने नाम किए हों। इस अनोखे रिकॉर्ड में अश्विन अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम 5 बार यह कारनामा कर शीर्ष पर बने हुए हैं।
बॉथम के बाद, इस सूची में वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, पाकिस्तान के मुश्ताक मोहम्मद, दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और भारत के रविंद्र जडेजा हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि 2-2 बार हासिल की है।
अश्विन ने पहली पारी में 133 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे। हालांकि बांग्लादेश की पहली पारी में वह विकेट नहीं ले सके, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए 6 विकेट झटके। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ 2 मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली है।
भारत खेलेगी लगातार तीसरा फाइनल
भारतीय क्रिकेट टीम अभी काफी अच्छे फॉर्म में है। भारतीय टीम अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में पहले पायदान पर मौजूद है। भारतीय टीम इस बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकती है। भारत इस बार आखिरकार अपना पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतना चाहेगी।
READ MORE HERE :
शतक बनाने के बाद Shubman Gill ने किया बड़ा खुलासा, पंत के फैंस जरूर सुने
Shubman Gill ने दिखाया जलवा, शानदार टेस्ट शतक के साथ हेटर्स की बोलती की बंद
IND vs BAN 1st Test: भारत बनाम बांग्लादेश तीसरे दिन के खेल की हुई समाप्ति, देखिए पूरी हाईलाइट्स!