Ravi Ashwin ने रचा इतिहास, शेन वॉर्न के रिकॉर्ड की बराबरी की! पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Ravi Ashwin: रवि अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है। दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल चटका कर शेन वॉर्न के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
Ravi Ashwin

Ravi Ashwin

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चेपौक के मैदान में खेला गया जिसमे रवि अश्विन के ऑल राउंड प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम ये मुकाबला जीत पाई है। रवि अश्विन ने बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया है।  

इस मुकाबले में रवि अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल चटका कर भारत को 280 रनों की जीत दिलाई है। इस मुकाबले के दौरान रवि अश्विन ने काफी सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए है जहाँ रवि अश्विन ने इस मुकाबले में 5 विकेट हॉल चटका कर इतिहास रच दिया है।

Ravi Ashwin  ने शेन वॉर्न की करी बराबरी:

रवि अश्विन ने इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल चटकाया था। उन्होंने इस 5 विकेट हॉल के साथ शेन वॉर्न के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रवि अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल चटकाने की लिस्ट में शेन वॉर्न के साथ दूसरे पायदान पर आ गए है।

शेन वॉर्न ने भी अपने करियर में भी 37 बार 5 विकेट हॉल चटकाए है। इन सभी से ऊपर इस लिस्ट में टॉप पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन मौजूद है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 67 बार 5 विकेट हॉल चटकाने का रिकॉर्ड है। उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी करना या तोड़ पाना काफी मुश्किल होने वाला है।

कैसा रहा है इन गेंदबाज़ी का करियर:

रवि अश्विन ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 101 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसमे उनके नाम 522 टेस्ट विकेट है। उन्होंने 23 की औसत से विकेट चटकाए है जिसमे 37 5 विकेट हॉल शामिल है। शेन वॉर्न ने अपने 145 टेस्ट मुकाबलों में 25 की औसत से 708 विकेट चटकाए थे। मुरलीधरन के बारे में बात की जाए तो उन्होंने 133 मुकाबलों में 800 टेस्ट विकेट चटकाए है।

रवि अश्विन भारत के सबसे अच्छे स्पिनरों में से एक है जहां वें ये रिकॉर्ड जरुर तोडना चाहेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रवि अश्विन अभी काफी अच्छे फॉर्म में है और भारत को उनसे इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

READ MORE HERE: 

ICC के सबसे यंग चेयरमैन Jay Shah का जन्मदिन आज, जानिए उनके पर्सनल लाइफ से जुड़ी सारी बातें!

R Ashwin ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाकर क्यों किया जडेजा का धन्यवाद? बयान हो रहा वायरल

ENG vs AUS: दूसरे वनडे में Australia ने कट्टर दुश्मन England को चटाई धूल, 14 मैचों तक पहुंची विनिंग स्ट्रीक

Legends League Cricket 2024 Updated Points Table: इंडिया कैपिटल्स बनाम टॉयम हैदराबाद, मैच के अंक तालिका की पूरी जानकारी


#ravi ashwin #Ind Vs Ban
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe