Table of Contents
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत का 'X फैक्टर' करार दिया है। अश्विन का मानना है कि वरुण की शानदार परफॉर्मेंस ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि वरुण ने पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेला, लेकिन जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के भरोसे पर खरा उतरते हुए दमदार प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि वरुण चक्रवर्ती शुरुआत में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया। हालांकि न्यूज़ीलैंड के रचिन रवींद्र को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया, लेकिन अश्विन को लगता है कि ये अवॉर्ड वरुण को मिलना चाहिए था।
Ravi Ashwin के हिसाब से इस खिलाड़ी को बनना चाहिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट:
Ravi Ashwin ने अपने हिंदी यूट्यूब चैनल 'अश की बात' पर कहा, "जो भी हो, मेरे नजरिए में इस टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर वरुण चक्रवर्ती थे। उन्होंने पूरा टूर्नामेंट नहीं खेला, लेकिन जब भी खेले, बड़ा अंतर पैदा किया। अगर वरुण चक्रवर्ती नहीं होते, तो फाइनल मैच की कहानी कुछ और होती। उन्होंने टीम को एक नया और सरप्राइजिंग एलिमेंट दिया। अगर मैं जज होता, तो यह अवॉर्ड वरुण को ही देता। उन्होंने ही इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा फर्क डाला।"
Ravi Ashwin ने खासतौर पर वरुण की उस गेंद की तारीफ की, जिससे उन्होंने न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को आउट किया। Ravi Ashwin ने कहा, "ग्लेन फिलिप्स को आउट करने वाली गेंद देखिए। फिलिप्स ने अपने स्टंप्स को कवर नहीं किया था, तो वरुण ने वाइड ऑफ द क्रीज से गुगली फेंकी, जो सीधा स्टंप्स पर जाकर लगी। मेरे हिसाब से इस एक डिलीवरी ने भी साबित कर दिया कि वरुण को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनना चाहिए था।"
बिना बुमराह जीती चैंपियंस ट्रॉफी, Ravi Ashwin ने की भारतीय गेंदबाजों की तारीफ
Ravi Ashwin ने भारत के गेंदबाजी अटैक की भी जमकर सराहना की, जिन्होंने फाइनल में न्यूज़ीलैंड को 251/7 पर रोक दिया। उन्होंने कहा, "रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के लिए मैं बहुत खुश हूं। गौतम गंभीर ने जिस तरह के फैसले लिए, वो काबिले तारीफ हैं। बिना जसप्रीत बुमराह के भी भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती। ये दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट किस स्तर पर पहुंच चुका है। मुझे लगता है कि बाकी दुनिया को भारतीय क्रिकेट के इस लेवल तक पहुंचने में काफी वक्त लगेगा।"
वरुण चक्रवर्ती बोले- "सपने के सच होने जैसा"
टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने अपनी इस परफॉर्मेंस को लेकर खुशी जताई। मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए वरुण ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा ये सफर ऐसा रहेगा। ये मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। पहली इनिंग्स में स्पिन के लिए ज्यादा मदद नहीं थी, इसलिए मुझे अनुशासन में रहकर सिर्फ बेसिक्स पर ध्यान देना था।"
READ MORE HERE :