RR vs LSG: रवि शास्त्री ने इस खिलाड़ी को ठहराया राजस्थान की हार का दोषी, बोले...

IPL 2023 के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) से हुआ। RR Vs LSG मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अच्छी स्थिति में होने के बावजूद भी RR ने ये मैच गंवा दिया।

Image Credit IPL / BCCI

Image Credit IPL / BCCI

New Update

IPL 2023 के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) से हुआ। RR Vs LSG मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अच्छी स्थिति में होने के बावजूद भी RR ने ये मैच गंवा दिया। LSG ने ये मैच 10 रन से अपने नाम किया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया था। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक समय 12वें ओवर में बिना कोई विकेट खोए 87 रन था, वो आसानी से मैच जीतती हुई दिख रही थी। लेकिन इसके बाद उसने एकाएक यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, जोस बटलर और सिमरन हैटमायर के विकेट खो दिए और अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर लीं। फिर रही सही कसर युवा  रियान पराग (Riyan Parag) की धीमी पारी ने पूरी कर दी। इसके बाद पूर्व दिग्गज रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने रियान पराग की आलोचना की और कहा कि राग की पारी ने खेल की दिशा बदल दी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पर टूटा मुसीबतों का पहाड़... लगातार हार के बीच स्टार पेसर टूर्नामेंट से बाहर, खतरे में करियर

शास्त्री ने उठाए पराग पर सवाल 

Kumar Sangakkara on Riyan Parag

ये भी पढ़ें: 'संजू और राहुल में कौन बेहतर?', Virender Sehwag ने दिया सटीक जवाब

भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर रियान पराग की आलोचना करते हुए कहा कि "राजस्थान रॉयल्स ने भले ही पहले यशस्वी जायसवाल का विकेट खो दिया, इसके बाद संजू सैमसन का विकेट भी खो दिया था, और फिर उन्होंने जोस बटलर का विकेट भी खो दिया। लेकिन फिर भी वो मैच में बने हुए थे, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई थी। आप अच्छी स्थिति में नजर आ रहे थे, उस कंडीशन में राजस्थान रॉयल्स आसानी से मैच जीत सकती थी।"

ये भी पढ़ें: CSK vs SRH: चेपॉक में हैदराबाद का हाल बेहाल, चेन्नई के खिलाफ जीते सिर्फ 26% मैच

शास्त्री ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा "मगर पराग की पारी ने मैच का रुख ही बदल दिया। वो संघर्ष कर रहे थे, इसका असर ये हुआ कि दूसरे छोर पर पडिक्कल ने भी अपनी लय खो दी। फिर सिंगल्स में रन आने शुरू हो गए और 28 गेंदों का एक ऐसा दौर था, जब राजस्थान रॉयल्स के लिए कोई बाउंड्री नहीं आई। इस छोटे फॉर्मेट में जब आप बिना बाउंड्री के इतना समय गुजारते हैं, आप खुद मुसीबतों को न्यौता दे रहे होते हैं। हुआ भी कुछ ऐसा ही, उनकी खराब बल्लेबाजी का खामियाजा राजस्थान रॉयल्स को मैच गंवाकर भुगतना पड़ा।" 

#ravi shastri #Lucknow Super Giants #IPL 2023 #Rajasthan Royals #Riyan Parag #RR vs LSG
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe