Rohit Sharma के बयान पर भड़के Shastri, कहा 'उसके लिए IPL छोड़ना होगा'

हार के बाद भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने जो बातें कहीं थीं, उसमें ये बात भी कही थी कि 'ऐसे मुकाबलों के लिए कम से कम 20 से 25 तैयारियां करने के लिए मिलने चाहिए।'

Image Credit ICC

image credit ICC

New Update

टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले गए WTC Final में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ उसकी ICC ट्रॉफी (ICC Trophy) जीतने की तमन्ना एक बार फिर अधूरी रह गई। फाइनल मुकाबले में हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जो बातें कहीं थीं, उसमें ये बात भी कही थी कि 'ऐसे मुकाबलों के लिए कम से कम 20 से 25 तैयारियां करने के लिए मिलने चाहिए।'  

ये भी पढ़ेंः Harry Tector बने मेंस ICC POTM, तो वहीं महिलाओं में इस खिलाड़ी ने जीता अवार्ड

रोहित के इसी बयान पर भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रह चुके रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रोहित के इस बयान की तीखी आलोचना की है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर मैच की समाप्ति के बाद बातचीत के दौरान अपना रिएक्शन देते हुए रोहित के इस बयान को बचकाना बताया। उन्होंने अपनी बात के समर्थन में तर्क भी दिए। शास्त्री ने कहा कि 'यह सारी चीजें खुद खिलाड़ियों पर निर्भर करती हैं, कि उन्हें क्या चुनना है।'

ये भी पढ़ेंः Virat Kohli पर बरसे दिग्गज Sunil Gavaskar, भारतीय बल्लेबाजों की अप्रोच पे उठाए सवाल

रवि शास्त्री ने रोहित के बयान पर इस तरह रिएक्ट किया 

Image Credit ICC

WTC फाइनल मुकाबले में हार के बाद रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से इस विषय पर बात करते हुए कहा कि "आज के समय में बिजी शेड्यूल के कारण ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला कि आप किसी सीरीज की तैयारी के लिए 20-25 दिन का समय निकाल सके। साल 2021 में आखिरी बार हमें ऐसा देखने को मिला था, जब टीम इंडिया 3 हफ्ते पहले ही इंग्लैंड दौरे पर पहुंच कर तैयारी करने लगी थी। इसका हमें फायदा भी हुआ और हम उस सीरीज में 2-1 से आगे रहे थे।" 

ये भी पढ़ेंः किस वजह से China Police ने लिया हिरासत में, क्यों चर्चा का विषय बने Lionel Messi

Image Credit ICC

पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने आगे कहा कि "उस समय ऐसा इस कारण हो सका, क्योंकि उस समय आईपीएल को कोरोना की वजह से टाल दिया गया था। इस वजह से हम इंग्लैंड तय समय से पहले ही पहुंच गए थे। अब हमें आज के हालात के अनुसार सोचना होगा। अगर हमें ऐसे फाइनल मुकाबलों के लिए 20 दिन पहले से तैयारी करनी है, तो हमें आईपीएल (IPL) को छोड़ना पड़ेगा, लेकिन यह सभी चीजें खिलाड़ियों पर निर्भर करती हैं। जिनको इस पर फैसला लेना है, कि क्या वो ऐसा कर सकते हैं।" 

#ROHIT SHARMA #IPL #ravi shastri #team india #Australia #wtc final #ICC Trophy
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe