'मुश्किल में सबसे आगे रहता है...', RCB कैप्टन के फैन हुए Ravi Shastri

पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सोमवार को लखनऊ के खिलाफ 40 गेंदों पर 44 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान Faf du Plessis की तारीफ की।

Mike Hesson Faf du Plessis

Ravi Shastri, image twitter

New Update

पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 40 गेंदों पर 44 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की जमकर तारीफ की।

फाफ ने लखनऊ के एकाना स्टेडियम की मुश्किल पिच पर शानदार पारी खेली थी। पहले विकेट के लिए उन्होंने विराट कोहली के साथ 62 रन जोड़े। कोहली 30 गेंदों पर 31 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

ये भी पढ़ें- फाफ डु प्लेसिस ने खोला RCB की जीत का राज... बताया कैसी मिली इतने कम स्कोर में जीत

rcb lsg .png

शानदार फॉर्म में हैं फाफ

धीमी पिच पर फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की ओपनिंग पार्टनरशिप टीम के लिए काफी अहम साबित हुई। लखनऊ के मैच के अलावा भी डु प्लेसिस ने अभी तक पूरे टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है। 9 मैचों में वह 58.25 की शानदार औसत और 159.59 के स्ट्राइक रेट से कुल 466 रन बना चुके हैं। फाफ को ऑरेंज कैप जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

क्या बोले शास्त्री?

बल्लेबाजी के अलावा अपनी कप्तानी से भी फाफ डु प्लेसिस ने क्रिकेट के जानकारों का दिल जीता है। स्टार स्पोर्ट्स के शो पर रवि शास्त्री ने कहा, 

"फाफ डु प्लेसिस पिच को देखने के बाद खुद का उपयोग काफी बेहतर तरीके से करते हैं। जब मुश्किल हो जाती है, तो वह मौके पर पहुंच जाता है। उन्होंने पहले भी सीएसके के लिए भी ऐसा किया है। जब पिच मुश्किल होती है, तो वह जिम्मेदारी लेते हैं और टीम को संकट से उबारने में मदद करते हैं।"

ये भी पढ़ें- गंभीर से लड़ाई के बाद वायरल हुआ Kohli का इंस्टा पोस्ट, लिखा- जो दिखता है, सच नहीं...

PBKS vs RCB 1

फाफ ने बताया कहा बदला मैच 

लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद फाफ डु प्लेसिस ने भी पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा था कि, 

“अलग, पूरी तरह से अलग (यहां की पिच बनाम चिन्नास्वामी)। हमने पहले छह ओवरों में वास्तव में अच्छा खेला। तभी आप उसी तरह खेल सकते हैं। छह ओवर में पचास की साझेदारी करना मैच बदलने वाला था। पहले बल्लेबाजी करना अहम था। स्पिनरों के लिए कड़ी मेहनत थी। महिपाल लोमरोर ने भी गेंद से अच्छा काम किया। अगर आप अच्छी जगह पर गेंद फेंक सकते हैं तो रन बनाना काफी मुश्किल होता है।”

5 मैच जीत चुकी है आरसीबी

आरसीबी ने खेले गए नौ मैचों में से पांच में जीत हासिल की है और 4 में टीम को हार मिली। आने वाले मैचों में भी फाफ एंड कंपनी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगी।

आरसीबी का अगला मुकाबला शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

#rcb #ravi shastri #royal challengers bangalore #Faf du Plessis #Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe