IPL 2023 में अब तक कई सारे युवा खिलाड़ियों से अपने प्रदर्शन से क्रिकेट के जानकारों को खासा प्रभावित किया है। इनमें केकेआर के रिंकू सिंह, राजस्थान के यशस्वी जायसवाल, मुंबई के तिलक वर्मा और कितने ही नाम शामिल है। हालांकि, इन सब के बीच एक नाम ऐसा भी है जिसने पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानो ही दिल ही जीत लिया है। हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) की।
ये भी पढ़ें: मुंबई की जीत में चमके Surya, ईशान ने भी खेली धमाकेदार पारी; पंजाब की 5वीं हार
जमकर बोल रहा शर्मा का बल्ला
Jitesh Sharma का बल्ला आईपीएल 2023 में आग उगल रहा है। अब तक 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने 10 मैचों में 26.56 की औसत और 166 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से कुल 239 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पिछले मैच में ही जितेश ने केवल 27 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए थे। इससे पहले आरसीबी के खिलाफ भी उनके बल्ले से 27 गेंदों पर 41 रन देखने को मिले थे।
शास्त्री हुए फैन
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का ऐसा कहना है कि जितेश शर्मा को जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम में मौका मिलने वाला है। ESPN Cricinfo के शो पर शास्त्री ने कहा,
"वह आईपीएल की खोज है। ऋषभ पंत दुर्भाग्य से उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह खिलाड़ी कभी भी भारतीय टीम में प्रवेश कर सकता है। निचले क्रम में, वह एक शानदार खिलाड़ी है। उसकी विकेटकीपिंग शानदार है और वह निडर है।''
टीम में मिला था मौका
जानकारी के लिए बता दें इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में जितेश शर्मा का भी टीम इंडिया में चयन हुआ था। हालांकि उनको एक भी मैच खेलने का चांस नहीं मिला था। रवि शास्त्री से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भी जितेश शर्मा की बड़ी तारीफ कर चुके हैं। उनका भी ऐसा मानना है कि जितेश भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर है।
घरेलू क्रिकेट में जितेश शर्मा विदर्भ की ओर से खेलते हैं। 17 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम पर 25.28 की औसत से 632 रन दर्ज है। वहीं 47 लिस्ट ए मुकाबलों में शर्मा ने 32 की औसत से 1350 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल है।
ये भी पढ़ें: MS Dhoni नहीं लेंगे संन्यास..., कमेंटेटर डैनी मॉरिसन को दिया मजेदार जवाब- VIDEO
ये भी पढ़ें: 'पहले 150 विनिंग स्कोर था...', मुंबई की जीत पर वायरल हुआ Rohit Sharma का बयान