ओडीआई विश्व कप (ODI World Cup) के शुभारंभ का समय नजदीक आ रहा है। इस बार भी हर बार की तरह टीम इंडिया (Team India) का दावा मजबूत माना जा रहा है। लेकिन कुछ समस्याएं हैं कि टीम इंडिया का पीछा नहीं छोड़ रही हैं। इसमें से एक है नंबर 4 की पोजीशन, जो 2019 विश्व कप की तरह बड़ा सिर दर्द बनी हुई है। इसको लेकर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में अपना सुझाव दिया है।
ये भी पढ़ें: Wahab Riaz ने किया संन्यास का ऐलान, WC 2015 में वॉटसन को नाच नचाया था
टीम इंडिया के लिए मुसीबत बनी नंबर 4 की पोजीशन
टीम इंडिया के लिए खिलाड़ियों की फिटनेस के कारण टीम इंडिया को उसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड रहा है, जैसा कि पिछले साल भी एशिया कप (Asia Cup) और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के समय भी करना पड़ा था। इसके कारण टीम इंडिया में नंबर 4 की पोजीशन को लेकर भी संकट खड़ा हो गया।
इसकी वजह ये है कि इस पोजीशन के सबसे उपयुक्त दावेदार माने जा रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। इसी तरह एक और बड़े दावेदार केएल राहुल (KL Rahul) भी अपनी फिटनेस की समस्या से उबर कर अब तक टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। खुद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस नंबर 4 की पोजीशन की परेशानी को स्वीकार कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: ODI World Cup: Rohit Sharma को आई युवी की याद, अय्यर और केएल पर ये कहा
रवि शास्त्री ने दिया अपना सुझाव
टीम इंडिया के पूर्व कोच और कप्तान रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा है कि "अगर टीम को इस पोजीशन पर दिक्कत लग रही है तो फिर विराट कोहली (Virat Kohli) को इस नंबर पर खिलाना चाहिए। अगर विराट को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए कहा जाता है तो वह टीम के हित में नंबर चार पर बल्लेबाजी कर लेंगे।"
ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 के लिए England ने टीम चुनी, कई हैरानी भरे फैसले लिए
पूर्व ऑल राउंडर शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मैंने 2019 विश्व कप में भी इस बारे में सोचा था। अगर मेरी बात मान ली गई होती और कोहली नंबर चार पर आते, तो इससे मध्यक्रम में एक विश्वसनीय बल्लेबाज की कमी दूर होती और मध्यक्रम को मजबूती भी मिलती। मैंने इस मामले पर तब मुख्य चयनकर्ता रहे एमएसके प्रसाद से भी बातचीत की थी।"
Ravi Shastri feels Virat Kohli should bat at number 4 in ODIs if it's in the interest of the side. Thoughts? Top heavy Team India's problem ah fix panna idha try pannalaamaa, or the greatest ODI batter of our generation King Kohli should remain at number 3 no matter what? pic.twitter.com/zrlmiY66PC
— Srini Mama (@SriniMaama16) August 17, 2023
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच शास्त्री ने कहा "मैंने खुद कई बार कोहली को इस पोजीशन पर खिलाने के बारे में विचार किया। यहां तक की पिछले दो वर्ल्ड कप में भी मैंने इस बारे में सोचा था। इस बारे में चर्चा भी हुई थी कि विराट नंबर 4 पर बैटिंग करके हैवी लाइनअप को ब्रेक करें।"
विश्व कप में कोहली कर चुके हैं नंबर 4 पर बैटिंग
विराट कोहली ने 2011 वनडे विश्व कप में नंबर चार पर बैटिंग की थी। तब टीम इंडिया ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। 2011 में भारत के पास टॉप ऑर्डर में वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर हुआ करते थे। हालांकि मध्यक्रम में विराट के अलावा युवराज सिंह और कप्तान एमएस धोनी जैसे दिग्गज और शानदार बल्लेबाज भी टीम का हिस्सा थे।