Ravichandran Ashwin Received Prestigious Award: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) इन दिनों आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। सीजन के बीच पूर्व भारतीय स्पिनर को बड़े सम्मान से नवाजा गया। राष्ट्रपति द्रौपति मूर्मू ने अश्विन को सम्मानित किया, जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया।

IPL 2025 के बीच Ravichandran Ashwin को मिला बड़ा सम्मान

दरअसल अश्विन को टूर्नामेंट के बीच पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया। बीसीसीआई ने सम्मान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "रविचंद्रन अश्विन को राष्ट्रपति के जरिए प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार दिए जाने पर बधाई, यह उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों और टीम इंडिया के साथ उनके शानदार करियर का सम्मान है।"

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच लिया सम्मान

बता दें कि टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अश्विन को भी टीम में शामिल किया गया था। सीरीज का तीसरा टेस्ट गाबा में खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इस मुकाबले के बाद अश्विन ने अचानक से संन्यास का एलान कर दिया था। हालांकि उन्होंने आईपीएल खेलना जारी रखा है।

Ravichandran Ashwin का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि अश्विन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। टेस्ट की 200 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 24 की औसत से 537 विकेट चटकाए और 151 पारियों में 3503 रन बनाए। इसके अलावा वनडे की 114 पारियों में अश्विन ने 33.20 की औसत से 156 विकेट चटकाए और 63 पारियों में 707 रन स्कोर किए। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 65 पारियों में भारतीय स्पिनर ने 72 विकेट चटकाए और 19 पारियों में 184 रन बनाए।


Read more:

'लापरवाह' निकली काव्या मारन की टीम? IPL 2025 के बीच छुट्टी मनाने मालदीव पहुंचे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी, वीडियो वायरल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।