Ravichandran Ashwin Test Wickets: रविचंद्रन अश्विन पिछले दिनों अपने संन्यास को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि अश्विन का नाम क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में लिया जाएगा। उन्हें 'प्रोफेसर' नाम से पहचाना गया क्योंकि बल्लेबाज को अपनी फिरकी में कैसे फंसाना है, वो अच्छे तरीके से जानते हैं। मगर सालों पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न का भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक अलग रुतबा हुआ करता था। क्या वॉर्न और अश्विन की तुलना करना सही होगा? यदि हां, तो आइए जानते हैं दोनों में से कौन बेहतर स्पिनर रहा?

रविचंद्रन अश्विन बनाम शेन वॉर्न: कुल विकेट

रविचंद्रन अश्विन एक तरफ ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करते हैं, दूसरी ओर शेन वॉर्न लेग-स्पिन बॉलिंग किया करते थे। दोनों ने विशेष रूप से टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान कायम की। अश्विन ने अपने 106 मैचों के टेस्ट करियर में कुल 537 विकेट लिए और वो इस फॉर्मेट में अनिल कुंबले के बाद दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे।

दूसरी ओर शेन वॉर्न का टेस्ट करियर 145 मैचों तक चला, जिनमें उन्होंने 708 विकेट लिए। वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। चूंकि अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से कम मैच खेले हैं, इसलिए दोनों के विकेटों की संख्या की तुलना करना उचित नहीं। मगर औसत पर नजर डालें तो अश्विन ने प्रति 25.80 रन देकर एक विकेट लिया, वहीं वॉर्न का औसत 25.51 रहा। औसत इस बात का साक्ष्य है कि यदि अश्विन ने वॉर्न जितने मैच खेले होते तो भी वो उनके विकेटों की संख्या को पीछे नहीं छोड़ पाते।

106 टेस्ट मैचों के बाद कौन बेहतर

आर अश्विन का टेस्ट करियर 106 मैच लंबा रहा, जिनमें उन्होंने ढेर सारी उपलब्धियां हासिल की। इतने ही मैचों में शेन वॉर्न कुल 488 विकेट ले पाए थे, वहीं अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 537 विकेट लिए। 106 टेस्ट मैचों के बाद औसत पर नजर डालें तो अश्विन ने 24 के बढ़िया औसत से विकेट लिए, उनकी तुलना में 106 मुकाबलों के बाद वॉर्न का टेस्ट में गेंदबाजी औसत 25.66 का था।

READ MORE HERE:

Cheteshwar Pujara ने बताया रवि अश्विन का सबसे यादगार प्रदर्शन, जानिए क्या बोले पूजी!

IPL 2025 से पहले Ruturaj Gaikwad ने आरसीबी पर कसा तंज़, वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल!

IND vs AUS 4th Test: उस्मान ख्वाजा के साथ चौथे मुकाबले में ये युवा बल्लेबाज़ करेगा पारी की शुरुआत, पूरी रिपोर्ट!

R Ashwin ने संन्यास के बाद Virat Kohli के ट्वीट का दिया जवाब, लिखा ये प्यारा नोट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।