Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। इस जीत के बाद सभी फैंस और पूरे देश में ख़ुशी की लहर है जहाँ भारत ने 12 सालो के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता हैं।
इस जीत में सभी खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई थी लेकिन इस टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद एक एक कर सभी खिलाड़ी भारत वापिस लौट रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब आईपीएल का भी आगाज़ होने जा रहा है जहाँ 22 मार्च को शुरू हो रहे है इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी लौटना शुरू हो गए हैं।
Ravindra Jadeja संग वरुण चक्रवर्ती लौटे भारत:
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम के ऑल राउंडर Ravindra Jadeja और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भारत लौट चुके हैं। एएनआई के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दोनों ही खिलाड़ी चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड होते दिखे थे जिसके बाद वें अपने अपने गंतव्य स्थान की ओड़ चले गए।
#WATCH | Tamil Nadu | Indian Cricketers Ravindra Jadeja and Varun Chakaravarthy arrive at the Chennai Airport.
— ANI (@ANI) March 10, 2025
Indian Cricket Team defeated New Zealand to lift its third #ICCChampionsTrophy at Dubai International Cricket Stadium on March 9. pic.twitter.com/lXSD8xU4l1
Ravindra Jadeja सीएसके के कैंप में हुए शामिल:
भारत वापिस आते ही Ravindra Jadeja ने आईपीएल की तैयारियां शरू कर दी है जहाँ उन्होंने सीएसके के कैंप को ज्वाइन कर लिया हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से उनकी तस्वीर को शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी हैं।
रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा अपडेट:
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रविंद्र जडेजा की रिटायरमेंट को लेकर भी काफी अटकले लगाईं जा रही थी। हालाँकि फाइनल मुकाबले के बाद उन्होंने इन्स्टाग्राम स्टोरी लगाकर साफ़ कर दिया था कि वें अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं।
कैसा रहा है Ravindra Jadeja का करियर
रविंद्र जडेजा के करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 80 टेस्ट में 3370 रन और 323 विकेट हैं। वहीं अभी तक उन्होंने वनडे क्रिकेट में 204 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 2806 रन बनाए है वहीं 231 विकेट चटकाए भी हैं। आईपीएल की बात की जाए तो 240 मुकाबलों में उनके नाम 2959 रन और 160 विकेट हैं।
READ MORE HERE:
Pakistan में खेलों की बदहाली, फुटबॉलर मुहम्मद रियाज को करना पड़ रहा है जलेबी बेचने का काम!