T20 World Cup 2024: Ravindra Jadeja ने भारत को मैच नहीं जिताए" TEAM INDIA की स्क्वॉड को लेकर Irfan Pathan ने दिया बयान!

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम ने अपनी 15 सदस्यों की वाली टीम का ऐलान कर दिया गया है।इरफ़ान पठान ने टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल रवींद्र जडेजा को लेकर सवाल उठाए है। CRICKET T20 WORLD CUP

Ravindra JadejaTeam India squad
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम ने अपनी 15 सदस्यों की वाली टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस ऐलान के बाद ही रिंकू सिंह के बाहर होने और भी खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलने पर कई दिग्गजों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी लेकिन इसी बीच टी 20 वर्ल्ड कप 2007 में टीम इंडिया के साथ खेल चुके और इस टीम की जीत में शामिल खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल रवींद्र जडेजा को लेकर सवाल उठाए है 

In Reply To PCB's Complaints, Irfan Pathan Recalls Memory Of Fan Throwing A  Nail At Him In Peshawar - News18


रवींद्र जडेजा को लेकर इरफ़ान पठान ने क्या कहा?

इरफ़ान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा की "अगर आप देखे की रवींद्र जडेजा का जिस तरह से सेलेक्शन हुआ है और अगर आप प्रदर्शन के लिहाज़ से देखें तो अक्षर पटेल जडेजा से आगे हैं और आईसीसी रैंकिंग में भी नंबर चार पर मौजूद हैं" उन्होंने आगे कहा की "मेरे हिसाब से अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा इन दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट करना चाहिए था ऐसा इसलिए इससे एक बल्लेबाज़ की जगह भी बन जाती और मैं इन चीज़ो से पूरी तरह सहमत नहीं हूं और अगर आप देखे की जडेजा टीम इंडिया में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो नंबर सात पर खेलते हैं तो उससे हमारी बैटिंग थोड़ी कमज़ोर नज़र आती हैं क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रवींद्र जडेजा ने नंबर सात में भारत को कभी मैच नहीं जिताया हैं" 

I don't think Axar Patel and Ravindra Jadeja are in the same league: Salman  Butt


रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के प्रदर्शन की बात करे 

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja )की बात करें तो टीम इंडिया के लिए वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक भारतीय टीम के लिए 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 480 रन बनाए हैं और इन मैचों में 53 विकेट उन्होंने अपने नाम कर चुके है जबकि अक्षर पटेल (Axar Patel) की बात की जाए तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अभी तक 52 टी20 मैचों में 361 रन बनाए है और 49 विकेट ले चुके हैं इससे जडेजा और अक्षर के टीम में होने से भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी एक ही को शामिल करेगी जबकि दूसरे को बाहर बैठना पड़ सकता हैऔर इसी कारण से कि इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) को दोनों के इस स्क्वॉड में शामिल होने से खुश नहीं हैं 


टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया :- 
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.


रिजर्व खिलाड़ी :- 
शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

 

 

READ MORE HERE: 

KOHLI की तारीफ में फाफ डु प्लेसिस ने कही बड़ी बात- RCB | FAF DU PLESIS

KKR VS DC FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

GT को एक तरफा हराकर क्या RCB अभी भी कर सकती है क्वालीफाई ?

Virat Kohli ने खोला Will Jacks के शतक का राज

 

#Axar Patel #ravindra jadeja #Irfan Pathan #T20 World Cup 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe