Ravindra Jadeja Funny Movement Video Rohit Sharma and KL Rahul: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया। इस मैच के दौरान एक मजेदार बात हमे देखने को मिली जिसे अब हम आपको बताएंगे। दरअसल रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को एक ओवर के बीच में टोका गया, जब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के विकेट कीपर केएल राहुल (KL Rahul) से बात कर रहे थे और सोच रहे थे कि टर्निंग बॉल के लिए फर्स्ट स्लिप को शामिल किया जाए या नहीं। जब राहुल ने नकारात्मक जवाब दिया और जोर देकर कहा कि इसमें ज्यादा कुछ नहीं है, तो जडेजा ने मजाकिया अंदाज में बातचीत को रोक दिया।

Ravindra Jadeja Funny Movement Video Rohit Sharma and KL Rahul

आपको बताते चलें कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंदबाजी क्रीज पर मौजूदगी और उनकी चंचलता अक्सर विपक्षी बल्लेबाजों को हैरान कर देती है, क्योंकि बाएं हाथ का यह स्पिनर अपने ओवरों को तेजी से पूरा कर लेता है। लेकिन मंगलवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के दौरान जडेजा ने गेंदबाजी के दौरान अपने कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर केएल राहुल को भी हैरान कर दिया।

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी कम समय की गेंदबाजी और चुटीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनकी चुस्ती और फुर्ती के कारण विपक्षी बल्लेबाज अक्सर असहज महसूस करते हैं। कुछ ऐसा ही नज़ारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखने को मिला, जब उन्होंने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी से बल्कि अपनी मजाकिया टिप्पणी से भी सबको चौंका दिया।

Ravindra Jadeja Funny Movement: रोहित और राहुल की बातचीत में जडेजा की हाजिरजवाबी

मैच के दौरान एक मौके पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) आपस में बातचीत कर रहे थे कि क्या स्लिप फील्डर को रखना चाहिए या नहीं। रोहित ने राहुल से कहा कि तीन गेंद बची हैं, एक स्लिप रख लो, शायद गेंद घूम जाए। इस पर राहुल ने जवाब दिया कि अभी तक सिर्फ एक ही गेंद टर्न हुई है। तभी बीच में जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मज़ाकिया अंदाज में कहा, "आप दोनों बातें करो, मैं तब तक तीन गेंद डाल देता हूं।" उनकी यह टिप्पणी सुनकर मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

Ravindra Jadeja ने अपनी गेंदबाजी से दिलाई भारत को सफलता

गौरतलब है कि मजाक-मस्ती के बाद जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी गेंदबाजी से अहम सफलता भी दिलाई। उन्होंने सेट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuchagne) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत के लिए बड़ा ब्रेकथ्रू दिया। इसके बाद उन्होंने जोश इंग्लिस (Josh Inglis) का भी विकेट चटकाया और कुल 40 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। इस मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बाद वे भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। रवींद्र जडेजा ने सिर्फ अपनी गेंदबाजी बल्कि अपनी मजाकिया शैली से भी मैच को रोमांचक बना देते हैं। उनकी यह हाजिरजवाबी और प्रदर्शन भारत के सेमीफाइनल में जीत की राह में अहम साबित हुई।

READ MORE HERE :

Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ एक बड़ा कीर्तिमान, ये कारनामा करने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बने हिटमैन

IND vs AUS: सेमीफाइनल में हार के बाद स्टीव स्मिथ ने नहीं बनाया कोई बहाना, जानें भारत से हारने पर क्या बोले

IND vs AUS: Varun Chakaravarthy ने ट्रेविस हेड को किया आउट तो गलत एड्रेस पर पहुंचे फैंस, जानें किसे बोल गए शुक्रिया

IND vs AUS: 'आखिरी गेंद तक...', भारत की जीत के बाद रोहित शर्मा ने दिया दिलचस्प बयान, पढ़कर पकड़ लेंगे सिर

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की जीत के 3 बड़े कारण, अब फाइनल जीतना भी हो गया पक्का

जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां विराट खड़े होते हैं... सेमीफाइनल में कोहली ने खेली 'विराट' पारी तो आई मीम्स की बाढ़

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।