Table of Contents
रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ अपना दमखम दिखाते हुए दूसरी पारी में गेंदबाजी का ऐसा जलवा बिखेरा कि विरोधी टीम पूरी तरह ढेर हो गई। जडेजा ने दूसरी पारी में 7 विकेट झटके और पहली पारी में लिए 5 विकेट मिलाकर मैच में कुल 12 शिकार किए। उनकी घातक गेंदबाजी के आगे दिल्ली की टीम पूरी तरह सरेंडर कर गई और दूसरी पारी में महज 94 रनों पर ढेर हो गई। इस पारी में जडेजा ने ऋषभ पंत समेत कई बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने सिर्फ 38 रन देकर 7 विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में जडेजा का कहर
रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में बॉलिंग की शुरुआत करते ही राजकोट की स्पिन फ्रेंडली पिच का पूरा फायदा उठाया। उनकी सटीक लाइन और लेंथ ने दिल्ली के बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया। जडेजा ने दिल्ली के ओपनर सनत सांगवान को आउट कर अपनी धारदार गेंदबाजी की शुरुआत की। इसके बाद अर्पित राणा, जॉन्टी सिद्धू और ऋषभ पंत को भी पवेलियन भेजा। मयंक गुसाईं का विकेट चटकाते हुए उन्होंने पांच विकेट पूरे किए।
इसके बाद सुमित माथुर और दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी को आउट कर उन्होंने 7 विकेट का आंकड़ा छू लिया। उनकी इस पारी में 50 डॉट बॉल शामिल थीं, जिसने दिल्ली के बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। जडेजा की इस लाजवाब गेंदबाजी के चलते दिल्ली के बल्लेबाज शॉट खेलने के लिए संघर्ष करते नजर आए।
रणजी ट्रॉफी में जडेजा का शानदार रिकॉर्ड
रणजी ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। इस मैच में उन्होंने 19वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। साथ ही यह छठी बार है जब उन्होंने किसी मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। जडेजा ने अब तक 46 रणजी ट्रॉफी मैचों में 208 विकेट झटके हैं, जिसमें उनका गेंदबाजी औसत मात्र 21.25 का है।
दिल्ली की हार की कहानी
दिल्ली ने पहली पारी में 188 रन बनाए थे, जबकि सौराष्ट्र ने 271 रन बनाकर 83 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में जडेजा की घातक गेंदबाजी के चलते दिल्ली सिर्फ 94 रनों पर सिमट गई। सौराष्ट्र को जीत के लिए महज 12 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए 3.1 ओवर में हासिल कर लिया।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।