Rajasthan Royals की शर्मनाक हार, RCB ने करो या मरो वाले मैच में 112 रन से हराया

आरसीबी ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 112 रन से हरा दिया है। RR के सामने 172 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 59 स्कोर ही बना सकी। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
RCB kd .png

Rajasthan Royals, image twitter

IPL 2023 का 60वां मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। जहां आरसीबी ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 112 रन से हरा दिया है। RR के सामने 172 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 10.3 ओवर के खेल में मात्र 59 के स्कोर पर सिमट गई। 

ये भी पढ़ें- GT vs SRH: हैदराबाद के पास आखिरी चांस, गुजरात जीती तो प्लेऑफ पक्का; जानें कैसी होगी प्लेइंग-11

 

 

खराब रही शुरुआत

टारगेट का पीछा करते हुए Rajasthan Royals की शुरुआत बेहद खराब रही। पिछले मैच के हीरो यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में बिना खाता खोले मोहम्मद सिराज को अपना विकेट दे बैठे। टीम इस झटके से संभल भी नहीं पाई थी कि तीसरे ही ओवर में वैन पार्नल ने जोस बटलर को शून्य पर आउट कर पूरे स्टेडियम में सन्नाटा फैला दिया। 

इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने RR कैप्टन संजू सैमसन (4) को भी आउट तक चलता कर दिया। पांचवें ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर देवदत्त पडिक्कल (4) को माइकल ब्रेसवेल ने LBW कर दिया। टीम का 5वां भी विकेट पावरप्ले ही गिर गया। अपने करियर की पहली आईपीएल पारी खेल रही जो रूट (10) को पार्नल ने आउट किया। राजस्थान ने 28 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे।

ये भी पढ़ें- चोटिल है Hardik Pandya? मुंबई के खिलाफ नहीं की गेंदबाजी, अब कोच का बयान आया सामने

हेटमायर टॉप स्कोरर

शानदार फॉर्म में चल रहे ध्रुव जुरेल भी बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में 1 रन बनाकर ब्रेसवेल की गेंद पर आउट हो गए। वहीं आर अश्विन बिना खाता खोले रन आउट हुए। टीम के लिए शिमरोन हेटमायर ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 19 गेंदों पर 4 छक्के और 1 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। RCB के लिए वैन पार्नल ने 3, माइकल ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा को 2-2 विकेट मिले।

 

 

आरसीबी ने दिखाया दम

इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया। टीम को विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने पहले विकेट के लिए 42 गेंदों पर 50 रन जोड़े। इस साझेदारी को केएम आसिफ ने 7वें ओवर में कोहली को आउट कर तोड़ा। वह 19 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने फाफ के साथ पारी को संभाला। मैक्सी ने मैदान पर आते ही चौके-छक्कों की बारिश शुरू कर दी। वह काफी आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे थे। देखते ही देखते फाफ ने 41 गेंदों पर इस सीजन में अपना 7वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया।

हालांकि अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद ही वह अपना अहम विकेट गंवा बैठे। डु प्लेसिस 44 गेंदों पर 55 रन बनाकर आसिफ की गेंद पर आउट हुए। दूसरे विकेट के लिए मैक्सवेल और फाफ ने 47 गेंदों पर 69 रन जोड़े।

L

मैक्सवेल की शानदार पारी

फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में एडम जम्पा महिपाल लोमरोर (1) को आउट कर राजस्थान रॉयल्स को तीसरी सफलता दिलाई। RCB अभी तक इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि दो गेंद बाद ही जम्पा ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को शून्य पर आउट कर दिया। राजस्थान को ये सफलता डीआरएस पर मिली। अब आरसीबी का स्कोर 120/4 था।

अब फाफ एंड कंपनी की पूरी नजरें मैक्सवेल पर टिकी हुई थी। गिरते विकेटों के बीच भी मैक्सी ने अपने खेल के अंदाज में कोई बदलाव नहीं किया और 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। हालांकि वह भी अपनी फिफ्टी के तुरंत बाद ही अपना विकेट गंवा बैठे।

संदीप शर्मा ने मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर अपनी टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई। मैक्सवेल में 33 गेंदों पर 5 चौके और 3 छ्क्कों की मदद से 54 रन बनाए। अंत में अनुज रावत ने 11 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाकर टीम को 170 के पार पहुंचाया।

Latest Stories