RCB BEST PLAYING XI in IPL 2025 Royal Challengers Bangalore Virat Kohli: आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। खासतौर पर टीम को एक नया कप्तान मिला है, जिससे फैंस को इस बार ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) की मौजूदगी के बावजूद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को कप्तानी सौंपी हैं। आईए नज़र डालते हैं RCB की संभावित प्लेइंग 11 (RCB BEST PLAYING XI in IPL 2025) पर।

RCB BEST PLAYING XI in IPL 2025 Royal Challengers Bangalore Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए IPL 2025 में ओपनिंग की जिम्मेदारी अनुभवी विराट कोहली (Virat Kohli) और इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt) को दी जा सकती है। विराट कोहली RCB के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं, जबकि फिल सॉल्ट अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। दोनों बल्लेबाज शानदार शुरुआत देने का दम रखते हैं।

RCB BEST PLAYING XI in IPL 2025: मिडिल ऑर्डर में नया कप्तान और दमदार फिनिशर्स

आपको बताते चलें कि RCB के मिडिल ऑर्डर में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। नए कप्तान के रूप में रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम की कमान सौंपी गई है है। रजत के अलावा मिडिल ऑर्डर में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingston), जितेश शर्मा (Jitesh Sharma), क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और टिम डेविड (Tim David) जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। ये सभी खिलाड़ी मैच फिनिश करने की क्षमता रखते हैं और टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।

RCB BEST PLAYING XI in IPL 2025: अनुभवी गेंदबाज संभालेंगे बॉलिंग अटैक

गौरतलब है कि RCB के गेंदबाजी अटैक में अनुभवी जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) शामिल होंगे, जो अपनी सटीक लाइन-लेंथ के लिए मशहूर हैं। इनके अलावा युवा गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) और सुयश शर्मा (Suyash Sharma) को भी प्लेइंग XI में मौका मिल सकता है। ये गेंदबाज टीम के बॉलिंग अटैक को संतुलन देंगे और विकेट निकालने का अहम रोल निभाएंगे।

RCB BEST PLAYING XI in IPL 2025

विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और सुयश शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर: रसिक डार

READ MORE HERE :

MI BEST PLAYING XI in IPL 2025: हार्दिक पंड्या के टीम में शामिल होते ही इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से होना पड़ेगा बाहर!

CSK BEST PLAYING XI in IPL 2025: इन दिग्गज खिलाड़ियों को अंतिम 11 से होना पड़ेगा बाहर!

RR BEST PLAYING XI in IPL 2025: सैमसन, जायसवाल और कौन-कौन से धुरंधर होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा?

KKR BEST PLAYING XI in IPL 2025: अय्यर के बिना कैसी दिखती है केकेआर की प्लेइंग 11, जानिए सबकुछ?

DC BEST PLAYING XI in IPL 2025: अक्षर पटेल किन खिलाड़ियों को करेंगे प्लेइंग में शामिल?

PBKS BEST PLAYING XI in IPL 2025: इन दिग्गज खिलाड़ियों को अंतिम 11 से होना पड़ेगा बाहर!