दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद वायरल हुआ RCB के ड्रेसिंग रूम का वीडियो, ऐसे मना जश्न

सोशल मीडिया पर RCB Dressing Room Video जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो आरसीबी की दिल्ली कैपिटल्स के जीत के बाद का है, जिसमें सभी को जश्न मनाते देखा जा सकता है।

New Update
RCB Dressing room video

RCB Dressing Room Video, image rcb twitter

RCB ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 23 रन से जीत हासिल की। इस जीत के बाद बोल्ड आर्मी ने जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कप्तान फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली सहित वीडियो में पूरी टीम, सपोर्ट स्टाफ दिख रहे हैं, जो आरसीबी का एंथम गा रहे हैं। तो आइए आपको भी दिखाते हैं गजब का ये वीडियो...

ये भी पढ़ें- मैच के बाद Virat Kohli ने गांगुली से नहीं मिलाया हाथ, देखें वीडियो

आरसीबी ने जमकर मनाया जश्न

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही फ्रेंचाइजी के खाते में 4 अंक दर्ज हो गए हैं। घरेलू मैदान पर मिली इस जीत के बाद पूरी बोल्ड आर्मी साथ मिलकर इसका जश्न मनाती नजर आई। जी हां, RCB ने ऑफिशियल वेबसाइट पर 6.54 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है, जिसे अब तक 40 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं कमेंट बॉक्स में भी प्यार लुटा रहे हैं। 

केक भी काटा गया 

RCB की जीत में आईपीएल डेब्यू कर रहे युवा तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में केवल 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वैशाक ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (19), अक्षर पटेल (21) और ललित यादव (4) को आउट किया। होटल पहुंचने के बाद उन्होंने टीम की जीत की खुशी में केक भी काटा। 

आरसीबी को यह जीत लगातार 2 हार के बाद नसीब हुई है। सीजन की शुरुआत टीम ने मुंबई इंडियंस को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराकर की थी, लेकिन इसके बाद लगातार दो मैचों में टीम को हार मिली। केकेआर ने बैंगलोर को 81 रन और फिर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 विकेट से हराया। दिल्ली के खिलाफ मिली जीत ने आरसीबी को फिर से एक बार विनिंग ट्रैक पर ला खड़ा किया है।

मैच का हाल 

मैच की बात करें तो RCB ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 174 रन का स्कोर बनाया। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। 175 रनों की पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 151 का स्कोर ही बना सकी और मैच हार गई। मनीष पांडे ने (50) टॉप स्कोरर रहे।

ILH

Latest Stories