RCB फैंस को इस बार खिताब जीतने की आशा, कोहली पर जताया भरोसा

इस बार अपने 15 सालों के सूखे को समाप्त करने के इरादे से आरसीबी की टीम मैदान में उतरेगी। इसके लिए वो कड़ा पसीना भी बहा रहे हैं। वो चाहेगी कि इस बार उनके फैंस के हाथ मायूसी न लगे।  

rcb.jpeg

image credit google

New Update

आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट का शुभारंभ सीएसके और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच के साथ होगा। यूं तो खिताब जीतने के लिए सभी टीमों भरसक प्रयास करेंगी, लेकिन जिन टीमों को अब तक खिताब जीतने में सफलता नहीं मिली है, वो इस बार ज्यादा जोर लगाएंगी। ये टीमें हर हाल में अपनी पहली टाइटल का स्वाद चखना चाहेंगी। 

इन टीमों में आरसीबी भी एक टीम है। हमेशा से स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित रही RCB की टीम एक बार भी खिताब जीतने का अपना सपना पूरा नही कर सकी है। इस बार अपने 15 सालों के सूखे को समाप्त करने के इरादे से आरसीबी की टीम मैदान में उतरेगी। इसके लिए वो कड़ा पसीना भी बहा रहे हैं। वो चाहेगी कि इस बार उनके फैंस के हाथ मायूसी न लगे।  

ये भी पढ़ें: 'जब मुझे प्यार हुआ था, तब मैं ...': शिखर ने शादी टूटने पर कहा

फैंस में है गजब का जोश 

आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट से पहले स्पोर्ट्स यारी के साथ बातचीत में आरसीबी के फैंस ने अपने चिर परिचित अंदाज में टीम का उत्साह बढ़ाया। फैंस बैंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम के बाहर उपस्थित हो गए हैं, और टीम का उत्साह बढ़ाते नजर आ रहे हैं। इस अनबॉक्स इवेंट के अवसर पर डी विलियर्स और क्रिस गेल को सम्मानित किया जाएगा। 

टीम के फैंस आशा कर रहे हैं कि टीम इस बार फाइनल में सीएसके से भिड़ सकती है, और उसे हराकर अपना पहला खिताब जीत सकती है। उन्हें भरोसा है कि इस बार टीम उनकी आशाओं पर खरी उतरेगी। आरसीबी 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से अपने अभियान कि शुरुआत करेगी। 

ये भी पढ़ें:  गिल के कारण वनडे से बाहर हुए Shikhar Dhawan, बल्लेबाज ने दिया ये जवाब

कोहली पर टिकी हैं आशाएं  

FrLJXPoWwAMD9K

आरसीबी के फैंस के जोश में टीम के एक भी खिताब नहीं जीतने के बावजूद भी कोई भी कमी नहीं आई है। उनको पूरा भरोसा है कि टीम इस बार चैंपियन बनने में कामयाब रहेगी। उनके इस विश्वास का कारण विराट कोहली और मोहम्मद सिराज जैसे इन्फॉर्म प्लेयर हैं। उन्होने कहा कि कोहली इस बार उन्हें निराश नहीं करेंगे। 

उन्होने कोहली के बारे में यहां तक कहा कि 'बाप आखिर बाप होता है।' उन्हें उम्मीद है कि कोहली 2016 जैसी फॉर्म दिखाएंगे। 2016 में विराट कोहली ने 81.08 के एवरेज से 973 रन बनाए थे। इसके अलावा वो सिराज सहित सभी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: पिछले सीजन की कड़वी यादों को भूल, खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी CSK

IPL 2023 के लिए RCB की पूरी टीम- 

फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, फिन ऐलन, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, अनुज रावत, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, महीपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, रीस टॉपली, वानिंदु हसरंगा, विल जैक, सोनू यादव, मनोज भांडगे, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, राजन कुमार, अविनाश सिंह और हिमांशु शर्मा। 

#Virat Kohli #rcb #sports yaari #IPL 2023 #royal challengers bangalore
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe