RCB Fans Troll Ambati Rayudu: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 8वें मुकाबले के बाद काफी कुछ घटित हुआ। मुकाबले में आरसीबी की जीत के बाद चेन्नई फैंस को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिसमें टीम के पूर्व खिलाड़ी अंबाती राडयू (Ambati Rayudu) भी शामिल रहे। चेन्नई की हार के बाद रायडू मानिए बेंगलुरु फैंस के हत्थे चढ़ गए।
आरसीबी फैंस ने लिए मजे
सोशल मीडिया पर मौजूद आरसीबी के एक फैन पेज के जरिए रायडू को टारगेट किया गया। अपने खिलाफ पोस्ट देखकर रायडू ने बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन दिया। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
आरसीबी फैन पेज की तरफ एक पोस्ट साझा कर लिखा गया, "हमें चिंता हो रही है। पैनल का एक सदस्य पिछले दो घंटों से ऑनलाइन गायब पाया गया है। अगर किसी के पास जानकारी है, तो संपर्क करें। उम्मीद है कि अंबाती रायडू ठीक हों।"
पोस्ट पर आया Ambati Rayudu का रिएक्शन
आरसीबी फैन पेज की इस पोस्ट को रायडू ने अपने इंस्टाग्राम पर रीशेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह अच्छा है। मजाक बिल्कुल इसी तरह होना चाहिए। आप लोगों के पास एक महान टीम है और आप अच्छे की उम्मीद कर सकते हैं।"
View this post on Instagram
आरसीबी बनाम चेन्नई मैच हाइलाइट्स
बता दें कि चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 196/7 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 32 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रन स्कोर किए।
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 146/8 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। टीम के लिए ओपनिंग पर उतरने वाले रचिन रवींद्र ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 41 रन बनाए। इसके अलावा टीम के सभी बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए।
Read more: