Royal Challengers Bengaluru IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम सीजन में 8 लीग मैच खेल चुकी है, जिसमें उन्हें 5 में जीत मिली है। आरसीबी 5 जीत के बाद मिले 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर हैं। हालांकि यहां से भी उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं है। तो आइए जानते हैं कि टीम यहां से कैसे प्लेऑफ का टिकट कटवा सकती है।

RCB का प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण

आईपीएल में किसी भी टीम को दूसरों पर निर्भर हुए बगैर प्लेऑफ में जगह हासिल करने के लिए कम से कम 16 पॉइंट्स की दरकार होती है। इस लिहाज से रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी को भी कम से कम 16 पॉइंट्स चाहिए होंगे।

और जीतने होंगे कितने मैच? (RCB)

बता दें बेंगलुरु ने 8 लीग मैच खेल लिए हैं। अब उन्हें 6 लीग मुकाबले और खेलने हैं। टीम ने 8 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है। इस लिहाज से टीम को 16 पॉइंट्स हासिल करने के लिए अगले 6 में से 3 मैच जीतने होंगे। अगर टीम 3 मैच जीत जाती है, तो उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा।

अगर 3 से कम जीते मैच

वहीं अगर, आरसीबी अगले 6 में से 2 मैचों में जीत हासिल करती है, तो उनके पास 14 पॉइंट्स ही होंगे। इन पॉइंट्स के साथ आरसीबी का प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा। ऐसी स्थिति में बेंगलुरु को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

सीजन में RCB की कमजोरी

किसी भी टीम के लिए घरेलू मैदान सबसे बड़ी ताकत होता है, लेकिन आरसीबी के लिए इस सीजन घरेलू मैदान सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरा है। टीम ने अब तक घरेलू मैदान पर 3 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सभी में हार का सामना करना पड़ा है। टीम को अगले 6 में से 4 मुकाबले घरेलू मैदान पर ही खेलने हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम आने वाले घरेलू मैदान पर कैसा प्रदर्शन करती है।


Read more:

IPL 2025 में कमाल कर रहे इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिलना तय, एशिया कप से चमक सकती है किस्मत; एक है अनकैप्ड

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।