RCB IPL 2025 RETENTION LIST: विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों को बेंगलुरु ने किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट

RCB IPL 2025 RETENTION LIST: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 ले लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। बेंगलुरु ने अपनी टीम में विराट कोहली को रिटेन किया है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
Virat Kohli RCB IPL 2025

RCB IPL 2025 RETENTION LIST

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

RCB IPL 2025 RETENTION LIST: आईपीएल 2025 के सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि बेंगलुरु ने मेगा ऑक्शन से पहले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को रिटेन किया है। कोहली आईपीएल के पहले सीजन से ही इसी फ्रैंचाइजी के लिए खेलते हुए दिखाई दिए हैं और इस बार भी RCB के लिए ही खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इस बार बेंगलुरु के फैंस को उम्मीद होगी कि कोहली ट्रॉफी उठाते हुए नजर आएं। यहाँ पर RCB द्वारा रिटेन किये गए सभी प्लेयर्स की सूची शामिल है।

RCB ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन 

1. विराट कोहली 

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को बेंगलुरु ने एक बार फिर से रिटेन किया है। विराट इसी टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे और उन्होंने अपनी टीम के लिए सभी सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और पिछले साल कोहली ने ऑरेंज कैप भी अपने नाम किया था। विराट के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 252 मैच खेलते हुए लगभग 39 की औसत और 131.97 की स्ट्राइक रेट के साथ 8004 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं।

2. रजत पाटीदार 

स्टार खिलाड़ी रजत पाटीदार ने पिछले कुछ सीजन से बेंगलुरु के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से RCB ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया है। पाटीदार ने अब तक आईपीएल में 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.74 की औसत और लगभग 159 की स्ट्राइक रेट के साथ 799 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं।

3. यश दयाल 

बेंगलुरु की टीम ने युवा तेज गेंदबाज यश दयाल पर अपना भरोसा जताया है। दयाल को फ्रैंचाइजी ने एक अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है और इस बार भी बेंगलुरु के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। दयाल ने अब तक आईपीएल में कुल 28 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9.57 की इकोनॉमी के साथ रन खर्च करते हुए 28 विकेट अपने नाम किये हैं।

 

 

READ MORE HERE :

IPL 2025 Retention Live Streaming Updates: कब और कहाँ देखें आईपीएल रिटेंशन का पूरा प्रोग्राम, जानिए यहाँ

RCB Retain Player List: आरसीबी ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की जारी की लिस्ट, कोहली और फाफ़ के साथ...

BCCI ने युवा खिलाड़ियों को दी सौगात, आईपीएल ऑक्शन से पहले लिया बड़ा फैसला!

IPL Auction 2025 के लिए सभी टीमें कितने रुपए तक खर्च कर सकती हैं? जानिए यहाँ

#Virat Kohli #rcb #rajat patidar #ROYAL CHALLENGERS BENGALURU #IPL 2025 #IPL 2025 RETENTION LIST #IPL 2025 RETENTION LIST ALL TEAMS #RCB IPL 2025 RETENTION LIST #Royal Challengers Bangalore IPL 2025 RETENTION LIST
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe