Table of Contents
आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब बस 4 दिन बाकी हैं, और हमेशा की तरह इस बार भी टूर्नामेंट को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हर साल कई युवा खिलाड़ी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से चर्चा में आते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर की कहानी बता रहे हैं, जिसने अपने करियर में ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया कि वह हमेशा याद रखा जाएगा।
दिलचस्प बात यह है कि यह खतरनाक बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम का हिस्सा है। इस खिलाड़ी ने न तो डबल सेंचुरी लगाई और न ही ट्रिपल सेंचुरी, बल्कि एक ही मैच में 585 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी, जिससे क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई थी।
कौन है यह RCB का 19 साल का युवा बल्लेबाज?
हम बात कर रहे हैं स्वास्तिक चिकारा की, जिन्हें RCB ने मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। स्वास्तिक पहली बार सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने 14 साल की उम्र में 585 रन की अविश्वसनीय पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 167 गेंदों पर 52 छक्के और 55 चौके जड़ते हुए इतिहास रच दिया था।
704 रन का विशाल स्कोर
यह ऐतिहासिक पारी दिसंबर 2019 में गोरखपुर की एसीई क्रिकेट अकादमी और माही क्रिकेट अकादमी के बीच खेले गए 40 ओवर के मैच में आई थी। इस मैच में माही क्रिकेट अकादमी ने कुल 704 रन बनाए थे और 355 रनों से जीत हासिल की थी। इस विस्फोटक प्रदर्शन के बाद से ही स्वास्तिक चिकारा क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
क्या आईपीएल में मिलेगा मौका?
हालांकि, हाल के दिनों में स्वास्तिक की फॉर्म कुछ खास नहीं रही है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने संघर्ष किया और अपनी पिछली 5 पारियों में 21, 5, 0, 7 और 3 रन ही बना सके। दिल्ली कैपिटल्स ने भी ऑक्शन में उनके लिए बोली लगाई थी, लेकिन अंततः RCB ने उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल किया। अब देखना होगा कि क्या आईपीएल 2025 में उन्हें RCB की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।