IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। आरसीबी आईपीएल इतिहास की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीमों में से एक है और इस बार टीम काफी बदली हुई नजर आ रही है। बता दें कि बेंगलुरु ने आगामी सीजन के लिए रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया था।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्क्वाड में फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के अलावा भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड जैसे दो विश्व स्तरीय गेंदबाज होंगे। मगर विराट कोहली टीम का तुरुप का इक्का साबित होंगे, जो चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके आ रहे हैं। यहां जानिए आईपीएल 2025 में RCB की प्लेइंग इलेवन (RCB Playing 11) कैसी दिख सकती है।
IPL 2025 में RCB का टॉप ऑर्डर
विराट कोहली अब काफी समय से बेंगलुरु के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं और IPL 2024 में उन्होंने 741 रन बनाए थे। पिछले साल KKR के लिए कहर बरपाने वाले फिल साल्ट, कोहली के जोड़ीदार हो सकते हैं। साल्ट ने पिछले सीजन 435 रन बनाए थे। तीसरे क्रम का भार खुद कप्तान रजत पाटीदार संभाल सकते हैं, उन्होंने पिछले सीजन 395 रन बनाए थे।
RCB Playing 11: मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर बैटिंग की बात करें तो चौथे क्रम का भार लियाम लिविंग स्टोन संभाल सकते हैं, जो जरूरत पड़ने पर मैच फिनिशिंग पारियां खेलने में भी सक्षम हैं। पांचवां स्थान विकेटकीपर जीतेश शर्मा संभाल सकते हैं, जो पिछला सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेले थे।
उसके बाद नंबर टिम डेविड का आ सकता है, जो तूफानी पारियां खेलने में माहिर हैं और एक बढ़िया ऑलराउंडर भी हैं। क्रुणाल पांड्या सातवें नंबर पर आकर बैटिंग और उसके अलावा गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं।
गेंदबाजी लाइन-अप
तेज गेंदबाजी का जिम्मा भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड के कंधों पर होगा। दोनों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का खूब सारा अनुभव हासिल है और ये दोनों RCB की पूरी टीम की सबसे मजबूत कड़ी भी कहे जा सकते हैं। तीसरे पेसर के रूप में टीम के पास यश दयाल हैं, जो सीजन दर सीजन एक बेहतरीन गेंदबाज बनते जा रहे हैं। वहीं स्पिन बॉलिंग का भार सुयश शर्मा के कंधों पर होगा।
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, जीतेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।
Read More Here: