Virat Kohli Faf du Plessis RCB Retain Player List: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (यानि आरसीबी) ने बुधवार (30 अक्टूबर 2024) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल द्वारा निर्धारित समय सीमा से पहले अपने रिटेंशन के लिए बड़े संकेत दिए। टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस के लिए एक क्रॉसवर्ड पहेली शेयर की, जिसमें मौजूदा टीम के कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। जिसमें प्रमुख नाम विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के थे।
RCB Retain Player List
आईपीएल फ्रैंचाइज़ आरसीबी ने अपने फैंस से क्रॉसवर्ड पहेली में उन खिलाड़ियों के नाम खोजने को कहा, जो आईपीएल 2025 से पहले उनके रिटेंशन हो सकते हैं। पहेली में उनकी मौजूदा टीम के आठ नाम शामिल थे, जैसे विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, विल जैक्स, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और रजत पाटीदार। आरसीबी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “सच्चाई हमेशा वह नहीं होती जो आप देखते हैं। यह इस बारे में है कि आप वास्तव में क्या देखना चाहते हैं। स्नीक पीक अलर्ट! हमारे रिटेंशन रहस्य में डूबे हुए हैं, जो आपके सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। क्या आप सुरागों को समझ सकते हैं और कोड को क्रैक कर सकते हैं? उत्साह में डूब जाएं और हमारे मास्टर प्लान को जानें!”
𝗧𝗵𝗲 𝘁𝗿𝘂𝘁𝗵 𝗶𝘀 𝗻𝗼𝘁 𝗮𝗹𝘄𝗮𝘆𝘀 𝘄𝗵𝗮𝘁 𝘆𝗼𝘂 𝘀𝗲𝗲. 𝗜𝘁 𝗶𝘀 𝗮𝗯𝗼𝘂𝘁 𝘄𝗵𝗮𝘁 𝘆𝗼𝘂 𝗮𝗰𝘁𝘂𝗮𝗹𝗹𝘆 𝘄𝗮𝗻𝘁 𝘁𝗼 𝘀𝗲𝗲. 👀
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) October 30, 2024
Sneak peek alert! 🚨
Our retentions are shrouded in mystery, waiting for you to uncover. Can you decipher the clues and crack the… pic.twitter.com/lLu5MZ3UI8
इस बीच खिलाड़ी बाजार में काफी चर्चा है और कई बड़े नामों के नीलामी में शामिल होने का फैसला करने की खबरें हैं। आरसीबी विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, विल जैक्स, रजत पाटीदार को रिटेन कर सकती है। हालांकि, टीम की ओर से अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है। दरअसल बेंगलुरू स्थित फ्रैंचाइज़ी तीन बार फाइनल में पहुंचने के बावजूद अब तक 17 सीज़न में आईपीएल का गौरव नहीं चख पाई है। 2024 में, फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम ने शानदार वापसी की क्योंकि उन्होंने लगातार 06 मैच जीतकर प्लेऑफ़ में जगह बनाई और अपने अंतिम लीग गेम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 27 रनों से हराया।
गौरतलब है कि फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में आरसीबी राजस्थान रॉयल्स से 04 विकेट से हारकर प्लेऑफ़ से बाहर हो गए। इस बीच वे आगामी सत्र के लिए एक मजबूत टीम बनाने और 17 साल के लंबे दुख को समाप्त कर अंततः मायावी ट्रॉफी को अपने हाथों में लेने के लिए उत्सुक होंगे। बता दें कि कल यानि 31 अक्टूबर को सभी टीमों की रिटेन्शन सूची सामने आ जाएगी।
READ MORE HERE :
तीसरे टेस्ट से भी बाहर हुए Kane Williamson, चोट को लेकर आई ये बड़ी खबर
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Matthew Wade ने लिया संन्यास, अब ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल
Jasprit Bumrah के फैन बने ग्लेन मैक्सवेल, बताया दुनिया का सबसे महान गेंदबाज
VIDEO: साक्षी ने क्यों MS Dhoni को कहा ‘स्टंपिंग नियम के बारे में तुमको कुछ नहीं पता’